'एनिमल' की आलोचना के लिए क्रिटिक्स पर भड़के संदीप रेड्डी वांगा, बोले- 'चीन चले जाइए, वहां अंग्रेजी ट्यूशन पढ़ाइए'

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. लेकिन फिल्म के कई सीन, किरदारों के बर्ताव क्रिटिक्स के निशाने पर हैं. एक तरफ जनता फिल्म देखे जा रही है, दूसरी तरफ इसकी आलोचना भी हुई जा रही है. अब डायरेक्टर वांगा ने फिल्म की आलोचना पर अपनी बात रखी है.

Advertisement
रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

दिसंबर के पहले दिन रिलीज हुई 'एनिमल' ने रणबीर कपूर को टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया है. फिल्म में विलेन का रोल कर रहे बॉबी देओल की जमकर तारीफ हो रही है. और अपने काम के लिए शुरू से ही क्रिटिक्स की फेवरेट रहीं तृप्ति डिमरी, अब जनता में भी खूब पॉपुलर हो गई हैं. 'एनिमल' में उन्हें देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें 'नेशनल क्रश' बोलना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

मगर इन सब चीजों से हटकर, 'एनिमल' लगातार आलोचना भी झेल रही है. फिल्म के कई सीन्स फिल्म क्रिटिक्स को पचाने लायक नहीं लगे और इन्हें खूब क्रिटिसाइज किया गया है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म का कंटेंट डिबेट का मुद्दा बन चुका है. 'एनिमल' को महिला-विरोधी और टॉक्सिक मर्दानगी वाली इमेज को बढ़ावा देने वाला कहा जा रहा है. इन सारी आलोचनाओं के बीच अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने क्रिटिक्स के बातों पर अपनी राय रखी है. 

क्रिटिक्स पर भड़के 'एनिमल' डायरेक्टर 
कनेक्ट एफएम कनाडा से बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि जिन चीजों क एली फिल्म की आलोचना हो रही है, वो उन्हें अजीब लग रही हैं. उन्होंने कहा, 'अगर कोई कहे कि आपको फिल्म में इतनी हिंसा दिखाने की जरूरत नहीं थी. तीन सौ लोगों को मारने की जरूरत नहीं थी, सौ लोगों में भी काम हो जाता, तो ये सब मैं समझ सकता हूं. लेकिन जब आप फिल्ममेकर की इंटेंशन पर ही सवाल करते हैं तो ये अजीब हो जाता है.' 

Advertisement

'चीन चले जाएं क्रिटिक्स' 
संदीप इस बात से बहुत शिकायत है कि फिल्म के चुनिन्दा हिस्सों को उठाकर उन्हें क्रिटिसाइज किया जा रहा है. जबकि हर सीन को पूरी फिल्म से रिलेट करके पूरे कॉन्टेक्स्ट में देखा जाना चाहिए. 'ये उनके बस की नहीं है. मैंने उन्हें दूसरी फिल्मों का रिव्यू करते देखा है और जिस तरह वो बात करते हैं... मुझे लगता है कि उन्हें चीन चले जाना चाहिए. आपको पता है वहां अभी नई चीज क्या है- इंग्लिश ट्यूशन. ये लोग (क्रिटिक्स) इंग्लिश में अच्छे हैं, तो उन्हें वहां जाकर इंग्लिश ट्यूशन देनी चाहिए. क्योंकि आप जब भी इनका रिव्यू देखेंगे, उसमें हमेशा नए अंग्रेजी शब्द मिलेंगे, और कुछ नया नहीं मिलेगा.'

'एनिमल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 900 करोड़ रूपए का ग्रॉस कलेक्शन करने के करीब है. अपने इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने ये भी कहा कि उन्हें 'एनिमल' से 600-700 करोड़ तक ग्रॉस कलेक्शन की उम्मीद तो थी, लेकिन ये उम्मीद से इतना आगे निकल जाएगी ये उन्होंने भी नहीं सोचा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement