जब टशन दिखाने के ल‍िए सलमान ने फुटपाथ पर चढ़ाई गाड़ी, पुलिस वाले ने पकड़ा, हुआ ये

आसिफ और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं, एक्टर उन्हें प्यार से 'सुखंडी' बुलाते हैं क्योंकि वो बहुत ही पतले हैं. आसिफ ने बताया कि सलमान को लगा था कि वो गाड़ी कैसी भी चलाएंगे और इस झंझट से बाहर निकल जाएंगे. क्योंकि वो उस समय एक बड़े सुपरस्टार थे, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी उन्होंने सोची थी. 

Advertisement
आसिफ शेख, सलमान खान आसिफ शेख, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम यूं तो अक्सर ही चर्चा में रहता है लेकिन अब एक और किस्से ने लोगों को उनके बारे में बातें करने का मौका दे दिया है. भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख ने बताया कि सलमान शुरुआती दिनों में बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाया करते थे. एक बार वो फुटपाथ पर ड्राइविंग कर रहे थे तभी ट्राफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था. हालांकि वो पुलिस वाला सलमान को पहचान नहीं पाया था.

Advertisement

सलमान को ट्राफिक पुलिस ने पकड़ा

आसिफ और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं. सलमान खान, आसिफ को प्यार से 'सुखंडी' बुलाते हैं, क्योंकि वो बहुत ही पतले हैं. आसिफ ने बताया कि सलमान को लगा था कि वो गाड़ी कैसी भी चलाएंगे और इस झंझट से बाहर निकल जाएंगे. क्योंकि वो उस समय एक बड़े सुपरस्टार थे, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी उन्होंने सोची थी. 

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने बताया कि जब वो 1998 में बंधन फिल्म में काम कर रहे थे तो सलमान पर ड्राइविंग का भूत सवार हुआ था. वो एक दिन एस्टीम गाड़ी लेकर निकल पड़े थे. उन्होंने आसिफ को अपने बगल में बैठाया था, तब वो शूटिंग लोकेशन पर लौट रहे थे. आसिफ बोले- हम काफी जवान थे, तब सलमान के पास एस्टीम गाड़ी हुआ करती थी. उसने मुझे अपनी गाड़ी में बैठाया और वो इधर उधर रोड पर, फुटपाथ पर गाड़ी दौड़ाने लगा. मैंने कहा- सलमान पकड़े जाएंगे. तो वो बोला- पकड़े जाएंगे तो यार सलमान खान हैं घबराओ मत. 

Advertisement

जब सलमान ने ये कहा तो इसी के थोड़ी देर बाद हमें पुलिस ने पकड़ लिया. सलमान ने गाड़ी के शीशे नीचे किए, लेकिन सही में ट्रैफिक पुलिस ने उसे नहीं पहचाना. तो उसे हैरानी हुई और बोला- इसने तो पहचाना नहीं. मैंने कहा शर्ट उतार शायद पहचान ले. 

दोस्त की गाड़ी से रैश ड्राइविंग

इसके बाद आसिफ ने एक और इंसीडेंट याद करते हुए कहा कि औजार फिल्म के शूट के दौरान हैदराबाद में मेरा एक दोस्त मिलने आया था. वो अपनी नई गाड़ी में आया था दिखाने के लिए. तो सलमान ने उसे डराने के लिए उसकी नई नई गाड़ी को बेहद रैश तरीके से ड्राइव किया. अब क्योंकि एक सेलिब्रिटी उसकी कार ड्राइव कर रहा था तो वो कुछ बोला नहीं. लेकिन इसके बाद सलमान खूब हंसा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement