Salman Khan Starrer Sikandar First Look: आ रहा है 'सिकंदर', सलमान खान के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा ये बड़ा तोहफा

'गजनी' डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास के साथ जबसे उनकी अगली फिल्म 'सिकंदर' अनाउंस हुई है, फैन्स तभी से ये जानना चाहते हैं कि आखिर दमदार सुपरस्टार और शानदार डायरेक्टर की ये जोड़ी आखिर ऐसा क्या पका रही है! पर अब खबर आई है कि सलमान जल्द ही 'सिकंदर' से जुड़ा एक बड़ा अपडेट फैन्स के साथ शेयर करने वाले हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

भावना अग्रवाल

  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' फैन्स की उम्मीदों पर उस तरह खरी नहीं उतर पाई थी, जैसी उम्मीद थी. मगर अब सलमान एक धमाकेदार प्रोजेक्ट से अपना कद साबित करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. 'गजनी' डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास के साथ जबसे उनकी अगली फिल्म 'सिकंदर' अनाउंस हुई है, फैन्स तभी से ये जानना चाहते हैं कि आखिर दमदार सुपरस्टार और शानदार डायरेक्टर की ये जोड़ी आखिर ऐसा क्या पका रही है! 

Advertisement

फिल्म से अभी तक लीक फोटोज वगैरह भी सामने नहीं आई हैं. ऐसे में फैन्स का उतावलापन भी जायज ही है. पर अब खबर आई है कि सलमान जल्द ही 'सिकंदर' से जुड़ा एक बड़ा अपडेट फैन्स के साथ शेयर करने वाले हैं.

सलमान के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा तोहफा 
'दबंग' स्टार सलमान का बर्थडे भी अब बहुत करीब आ चुका है. 27 दिसंबर को अपने बर्थडे पर सलमान 'सिकंदर' से अपना फर्स्ट लुक और पहला ऑफिशियल पोस्टर फैन्स के साथ शेयर करने वाले हैं. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, 'टीम फिलहाल धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस शूट करने में लगी हुई है और प्रमोशनल कैम्पेन प्लान किया जा रहा है. एक्टर का बर्थडे को, उनके इंटेंस और रगेड प्रमोशनल इवेंट्स शुरू करने के लिए परफेक्ट मौका माना जा रहा है.' 

Advertisement

इस बीच 'सिकंदर' की टीम ने हैदराबाद में फिल्म के कुछ मेजर सीक्वेंस पूरे किए हैं और एक इंटेंस ट्रेन सीक्वेंस का शूट प्लान कर रही है, जो जनवरी 2025 में शूट किया जाना है. फिल्मिंग का आखिरी फेज मुंबई में पूरा होगा, ये तय करते हुए कि फिल्म ईद 2025 पर ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह ट्रैक पर बनी रहे. 

धुआंधार वापसी के लिए तैयार सलमान 
'राधे' और 'टाइगर 3' की ठंडी परफॉरमेंस के बाद फैन्स सलमान को उस अवतार में देखने का इन्तजार कर रहे हैं, जो फिर से थिएटर्स के बाहर लाइनें लगवा दे. ऐसे में 'सिकंदर' बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है. इस एक्शन पैक सीक्वेंस भरी फिल्म में सलमान एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं. 

'सिकंदर' के बाद सलमान, 'जवान' डायरेक्टर एटली के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये एक दो-हीरो वाला प्रोजेक्ट होगा जिसमें सलमान के साथ कमल हासन नजर आ सकते हैं. यानी अगले साल से सलमान थिएटर्स में वो तगड़ा धमाका करते नजर आएंगे जिसकी उम्मीद फैन्स को उनसे है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement