सलमान से मिलने पहुंचे CM एकनाथ शिंदे, फायरिंग इंसीडेंट के बाद पहली तस्वीर आई सामने

अपने मुंबई स्थित घर पर शूटिंग के बाद सलमान खान को पहली बार देखा गया. 16 अप्रैल को सलमान खान से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे.

Advertisement
सलीम खान, सीएम एकनाथ शिंदे, सलमान खान सलीम खान, सीएम एकनाथ शिंदे, सलमान खान

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

अपने मुंबई स्थित घर पर शूटिंग के बाद सलमान खान को पहली बार देखा गया. 16 अप्रैल को सलमान खान से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. दोनों की तस्वीरें सामने आ गई हैं. इनमें उन्हें बातचीत करते देखा जा सकता है. सलमान और एकनाथ शिंदे के साथ एक्टर के पिता सलीम खान को भी देखा जा सकता है.

Advertisement

सलमान से मिले एकनाथ शिंदे

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार से कुछ देर बात की. इस दौरान उन्होंने एक्टर को आश्वासन दिया कि उन्हें और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वो किसी भी तरह की अंडरवर्ल्ड की एक्टिविटी को नहीं सहेंगे. भले ही वो कोई बिश्नोई गैंग ही क्यों न हो.

सलीम खान, एकनाथ शिंदे, सलमान खान
सलीम खान, एकनाथ शिंदे, सलमान खान

इससे पहले 15 अप्रैल को सलमान खान से मिलने के लिए राज ठाकरे पहुंचे थे. इसके अलावा एक्टर खुद भी भारी सिक्योरिटी के बीच बाहर निकले थे. हालांकि सिक्योरिटी के चलते उनकी तस्वीरें सामने नहीं आ पाई थीं. अचानक घर पर हुई फायरिंग से सलमान खान का परिवार सकते में है. ऐसे में एक्टर संग उनके घर की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है.

Advertisement

एक्टर के घर हुई फायरिंग

कुछ साल पहले बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकियों के बाद से सलमान खान काफी टाइट सिक्योरिटी में रह रहे हैं. लेकिन भारी सिक्योरिटी के बावजूद 14 अप्रैल को सुबह 4.50 बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान लोगों ने कई राउंड फायरिंग की.

जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल को सुबह 4.50 बजे दो अनजान लोगों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की थी. दोनों शूटर बाइक से आए थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए. अब दोनों को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी. बाद में इस हमले की जिम्मेदारी सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी.

अनमोल बिश्नोई के नाम से बने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था. इसमें दावा किया गया था कि अमेरिका में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सलमान खान पर हमले की जिम्मेदारी ली. हालांकि आजतक इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement

इस सबके बीच सलमान खान के भाई अरबाज खान ने पूरे मामले पर बात की है. अरबाज ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर साफ किया है कि सलीम खान के परिवार से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है. अरबाज ने लिखा, 'हाल ही में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की फायरिंग की घटना से पूरा सलीम खान परिवार सकते में है और परेशान है. हमारे परिवार को इस शॉकिंग इंसीडेंट से गहरा सदमा पहुंचा है. दुर्भाग्य की बात है कि कई लोग दावा कर रहे हैं कि वो हमारे परिवार के करीबी हैं और स्पोक्सपर्सन बनकर मीडिया में कुछ भी स्टेटमेंट दे रहे हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है. जिनके बारे में परिवार को कुछ भी नहीं पता है. ये सब सच नहीं है. इन्हें बिल्कुल भी सीरियसली ना लिया जाए. सलीम खान के परिवार के किसी भी मेंबर ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है. इस वक्त परिवार पुलिस से संपर्क में है और उनका पूरा सहयोग कर रहा है, उस घटना की जांच में जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. हमें भरोसा दिलाया गया है कि हमारी सुरक्षा के लिए उनकी क्षमता में जितना होगा उतना करेंगे. आप सभी के प्यार और साथ का शुक्रिया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement