Yentamma गाने में 'लुंगी' उठाकर नाचे सलमान, नाराज हुए साउथ फैंस, बताया अश्लील

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना Yentamma चर्चा में है. इसमें एक्टर को ट्रेडिशनल तेलुगू अटायर में देखा गया. गाने में सलमान अपनी वेष्टि को लुंगी की तरह उठाकर नाचते दिखे. इससे साउथ के फैंस नाराज हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि ये उनके ट्रेडिशनल अटायर का अपमान है.

Advertisement
राम चरण, सलमान खान, वेंकटेश राम चरण, सलमान खान, वेंकटेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

सलमान खान जल्द अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाने वाला है. इस बीच मेकर्स गानों को रिलीज कर फैंस का उत्साह और बेकरारी बढ़ा रहे हैं. लेकिन फिल्म के लेटेस्ट गाने Yentamma ने साउथ के फैंस को नाराज कर दिया है. कारण है कि गाने में वेष्टि (Veshti) के साथ किया गया डांस स्टेप.

Advertisement

सलमान के गाने पर भड़के यूजर्स

Yentamma गाने में सलमान खान को ट्रेडिशनल तेलुगू अटायर में देखा जा सकता है. उन्होंने येलो शर्ट के साथ क्रीम कलर की वेष्टि (साउथ इंडियन धोती) पहनी हुई है. गाने में वो सुपरस्टार वेंकटेश और राम चरण के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. गाने के अंत तक सभी स्टार्स अपनी वेष्टि को उठाकर एक स्टेप करते नजर आते हैं. इस स्टेप को देख फैंस का एक सेक्शन भड़क उठा है.

सोशल मीडिया पर इस स्टेप को अश्लील, अपमानजनक और भद्दा बताया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि आखिर ये कैसा स्टेप है और बॉलीवुड में वेष्टि को लुंगी क्यों समझा जा रहा है. जाने-माने तमिल क्रिटिक प्रशांत रंगास्वामी और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भी इसे लेकर ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा कि साउथ इंडियन कल्चर का अपमान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में किया गया है.

Advertisement

मेकर्स पर एक्शन की उठी मांग

पूर्व क्रिकेटर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये एकदम वाहियात और हमारे दक्षिण भारत की संस्कृति का अपमान है. ये लुंगी नहीं है. ये धोती है. एक क्लासिक आउटफिट को इतने बेहूदा तरीके से दिखाया जा रहा है.' इसके आगे एक और ट्वीट में उन्होंने CBFC से फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कदम उठाने की बात कही. साथ ही कहा कि एक्टर्स को जूते पहनकर मंदिर में डांस करते देखा जा सकता है, जो गलत है.

क्रिटिक प्रशांत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये क्या स्टेप है? ये लोग वेष्टि को लुंगी बता रहे हैं. फिर अपना हाथ उसमें डालकर अजीब-सा डांस मूव कर रहे हैं. एकदम बेकार.' प्रशांत की बातों से सहमत होते हुए बहुत-से यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सही कह रहे हो भाई. लेकिन अगर हम उनसे कहेंगे तो वो बोलेंगे कि हमने साउथ में लुंगी कल्चर पर स्पूफ किया है.'

दूसरे ने लिखा, 'कोई बॉलीवुड वालों को बताओ कि वेष्टि और लुंगी अलग-अलग होते हैं. वेष्टि एक पारंपरिक पोशाक है. उसे पहनकर किसी को ऐसे अश्लील डांस मूव्स करते देखना बहुत परेशान करने वाली बात है.' एक और यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड तेलुगू फेम का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ये भी नहीं जाता कि तेलुगू लोग मदारसी नहीं हैं. ये नजरअंदाजी काफी खराब है.'

Advertisement

ईद 2023 पर आएगी फिल्म

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को डायरेक्टर फरहाद समजी ने बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तमिल फिल्म 'वीरम' (2014) पर आधारित है. इसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, पलक तिवारी, राघव जुयाल, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम संग कई जाने-माने सितारों ने काम किया है. ईद 2023 में फिल्म रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement