पठान फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी और कॉन्ट्रोवर्सी ने फैंस को और एक्साइट कर दिया है. लेकिन इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने वालों को एक सरप्राइज मिलने वाला है. जी हां, अब आप एक नहीं बल्कि दो सुपर खान्स को एक साथ बिग स्क्रीन पर देख सकेंगे. पठान की स्क्रीनिंग से पहले सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर जो दिखाया जाने वाला है.
फैंस को ईदी देने वाले हैं सलमान
शाहरुख खान के फैंस को ट्रीट मिलने ही वाली है, लेकिन अब सलमान के फैंस भी दोगुनी खुशी के साथ थियेटर से बाहर निकलेंगे. सलमान खान ने फिल्म के एक लुक की फोटो को ट्वीट कर बताया कि उनकी मच-अवेटेड फिल्म का टीजर पठान की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया जाएगा. ट्वीट में सलमान ने लिखा- किसी का भाई किसी की जान, टीजर देखो अब बड़े पर्दे पर, 25 जनवरी को.
जाहिर है 25 जनवरी को शाहरुख की फिल्म पठान बिग स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही हैं. जो लोगों के बीच खासे चर्चा का टॉपिक बनी हुई है. ये जानकारी शेयर कर सलमान के फैंस को इस महीने के आखिरी हफ्ते में ईद से पहले एक बड़ी दावत मिलने गई है. सलमान खान के लेटेस्ट वेंचर 'किसी का भाई किसी की जान' के मकेर्स, उनकी फिल्म के टीजर के साथ फैन्स को एक शानदार ट्रीट देने वाले हैं, जो बेसब्री से उनकी इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहें है.
एक स्क्रीन पर दो खान
फिल्म के मेकर्स 25 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की पठान के साथ सलमान की इस फिल्म का टीजर जारी करेंगे और बाद में यूट्यूब और बाकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज करेंगे. निर्माताओं ने इस लॉन्च के लिए यूनीक अप्रोच की योजना बनाई है, जो "थिएटर्स फर्स्ट" है. मोशन यूनिट्स को पहले थिएटर में बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद डिजिटल पर लाया जाएगा.
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन और सलमा खान द्वारा निर्मित, किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है.
aajtak.in