Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan teaser: पठान के साथ आएंगे भाईजान, बड़े पर्दे पर दिखेगा 'किसी का भाई किसी की जान'

शाहरुख खान के फैंस को ट्रीट मिलने ही वाली है, लेकिन अब सलमान के फैंस भी दोगुनी खुशी के साथ थियेटर से बाहर निकलेंगे. सलमान खान ने फिल्म के एक लुक की फोटो को ट्वीट कर बताया कि उनकी मच-अवेटेड फिल्म का टीजर पठान की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया जाएगा.

Advertisement
सलमान खान, शाहरुख खान सलमान खान, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

पठान फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी और कॉन्ट्रोवर्सी ने फैंस को और एक्साइट कर दिया है. लेकिन इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने वालों को एक सरप्राइज मिलने वाला है. जी हां, अब आप एक नहीं बल्कि दो सुपर खान्स को एक साथ बिग स्क्रीन पर देख सकेंगे. पठान की स्क्रीनिंग से पहले सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर जो दिखाया जाने वाला है. 

Advertisement

फैंस को ईदी देने वाले हैं सलमान

शाहरुख खान के फैंस को ट्रीट मिलने ही वाली है, लेकिन अब सलमान के फैंस भी दोगुनी खुशी के साथ थियेटर से बाहर निकलेंगे. सलमान खान ने फिल्म के एक लुक की फोटो को ट्वीट कर बताया कि उनकी मच-अवेटेड फिल्म का टीजर पठान की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया जाएगा. ट्वीट में सलमान ने लिखा- किसी का भाई किसी की जान, टीजर देखो अब बड़े पर्दे पर, 25 जनवरी को. 

 

जाहिर है 25 जनवरी को शाहरुख की फिल्म पठान बिग स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही हैं. जो लोगों के बीच खासे चर्चा का टॉपिक बनी हुई है. ये जानकारी शेयर कर सलमान के फैंस को इस महीने के आखिरी हफ्ते में ईद से पहले एक बड़ी दावत मिलने गई है. सलमान खान के लेटेस्ट वेंचर 'किसी का भाई किसी की जान' के मकेर्स, उनकी फिल्म के टीजर के साथ फैन्स को एक शानदार ट्रीट देने वाले हैं, जो बेसब्री से उनकी इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहें है. 

Advertisement

एक स्क्रीन पर दो खान

फिल्म के मेकर्स 25 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की पठान के साथ सलमान की इस फिल्म का टीजर जारी करेंगे और बाद में यूट्यूब और बाकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज करेंगे. निर्माताओं ने इस लॉन्च के लिए यूनीक अप्रोच की योजना बनाई है, जो "थिएटर्स फर्स्ट" है. मोशन यूनिट्स को पहले थिएटर में बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद डिजिटल पर लाया जाएगा.

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन और सलमा खान द्वारा निर्मित, किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement