विक्की कौशल संग वैलेंटाइन डे मनाने के बाद सलमान संग रवाना कटरीना

सलमान खान और कटरीना फिल्म के आखरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए मुंबई से निकलते नजर आए. दोनों प्राइवेट प्लेन से शूटिंग लोकेशन पर जाएंगे. सलमान और कटरीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Advertisement
सलमान खान और कटरीना कैफ सलमान खान और कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • काम पर वापस लौटीं कटरीना कैफ
  • सलमान संग टाइगर 3 में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान वर्क फ्रंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. सलमान की फिल्म अपने बजट और एक्शन सीक्वेंसेज को लेकर चर्चा में है. इसके अलावा फिल्म के जरिए फैंस को एक बार फिर से सलमान और कटरीना की पसंदीदा जोड़ी देखने को मिलेगी. सलमान खान और कटरीना फिल्म के आखरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए मुंबई से निकलते नजर आए. दोनों प्राइवेट प्लेन से शूटिंग लोकेशन पर जाएंगे. सलमान और कटरीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Advertisement

 

सलमान खान ने रिज्यूम की टाइगर 3 की शूटिंग

सलमान खान और कटरीना कैफ को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान खान इस दौरान हैंडसम लुक में नजर आए. उन्होंने पैपराजी को पोज दिया वहीं कटरीना ने भी हाथ हिलाकर सभी को हैलो कहा. शादी के बाद कटरीना कैफ फिर से एक बार अपने वर्क फ्रंट पर वापसी कर रही हैं. वैसे दिसंबर, 2021 में विक्की कौशल संग शादी होने से पहले भी कटरीना फॉरेन में थीं और सलमान संग टाइगर 3 की शूटिंग कर रही थीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के लिए नई दिल्ली गए हैं. यहां पर वे 10-12 दिन रुकेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म का आखिरी शेड्यूल है. फिल्म की शूटिंग काफी टफ टाइम में हुई है. कोरोना काल में फिल्म की शूटिंग की गई. इस दौरान सेट पर प्रिकॉशन्स का पूरा ध्यान रखा गया. अब जब कोरोना की तीसरी वेव भारत में ढीली पड़ती नजर आ रही है तो एक बार फिर से फिल्म की कास्ट और क्रू इसकी शूटिंग में लग गए हैं. 

Advertisement

भोजपुरी सेंसेशन Rani Chatterjee का ग्लैमरस फोटोशूट, किलर लुक से नहीं हटेंगी नजरें

शादी के बाद कटरीना की काम पर वापसी

ये सलमान की ब्लॉकबस्टर टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म के पहले दो पार्ट को काफी पसंद किया गया था और अब फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द ही फैंस का एंटरटेनमेंट करता नजर आएगा. कटरीना कैफ की बात करें तो पिछले साल ही एक्ट्रेस ने विक्की कौशल से शादी की है. शादी के बाद से कपल की फोटोज खूब वायरल हो रही है. बॉलीवुड के ये पॉवर कपल लाइमलाइट में रहते हैं. मगर पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी दोनों अच्छा बैलेंस बनाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने साथ में वैलेंटाइन डे मनाया और फिर अपने काम पर वापस लौट गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement