सुनील शेट्टी के बेटे अहान का डेब्यू, तारा सुतारिया संग दिखेगा रोमांस, इस दिन रिलीज होगी फिल्म तड़प

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए, नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया. लिखा गया- स्क्रीन पर मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए. फिल्म तड़प 3 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी. ये फिल्म थिएटर में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
तड़प तड़प

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • तारा सुतारिया की नई फिल्म
  • सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
  • अहान शेट्टी होंगे लीड रोल में

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प-एक अविश्वसनीय प्रेम कहानी की रिलीज डेट सामने आ गई है. साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर कर दिया गया है. ये फिल्म 3 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में तारा सुतारिया फीमेल लीड रोल में हैं. इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. ये अहान शेट्टी की पहली फिल्म है. 

Advertisement

अहान शेट्टी और तारा की रोमांटिक जोड़ी

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की एक नई जोड़ी के साथ सबसे रोमांचक तरीके से सामने आनेवाली एक प्रेम कहानी, दर्शकों को एंटरटेन करने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए, नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया. लिखा गया- स्क्रीन पर मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए. फिल्म तड़प 3 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी. ये फिल्म थिएटर में रिलीज की जाएगी.

बता दें कि सुतारिया ने दो साल पहले शोबिज में एंट्री की थी और कुछ ही समय में अपने समकालीन लोगों के बीच अपने लिए जगह बनाई. वो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में दिखी थीं.

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का बॉलीवुड डेब्यू! करण जौहर संग करेंगे काम


रक्षाबंधन पर प्रियंका चोपड़ा ने पहनी 25 हजार रुपये की ड्रेस, ऐसा था लुक

Advertisement

कौन कर रहा फिल्म का निर्देशन?

'तड़प' मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म है, जिसमें अहान शेट्टी, तारा सुतारिया के अलावा सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी ने अभिनय किया है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और फिल्म में भावपूर्ण संगीत प्रीतम द्वारा दिया गया है.

बता दें कि अहान शेट्टी की बहन और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया भी फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने फिल्म हीरो से डेब्यू किया था. इसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement