पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर इंटरनेट पर आग लगा दी है. 2 फरवरी को एक्ट्रेस की टीम ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खबर शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई है. पूरा दिन सर्वाइकल कैंसर और पूनम पांडे का नाम टॉप ट्रेंड्स में चलता रहा. यूजर्स ने शक जताया कि ये खबर नकली हो सकती है, तो कई इससे शॉक में थे. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी पूनम की मौत की खबर से बड़ा झटका लगा था.
सायेशा शिंदे ने तोड़ी दोस्ती
3 फरवरी को दुनिया के सामने आकर पूनम पांडे ने ऐलान किया कि वो जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाना था. वो चाहती हैं कि देशभर के लोग इस कैंसर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाएं और इससे बचने के लिए महिलाएं जरूरी कदम उठाएं. हालांकि पूनम पांडे के इंडस्ट्री के दोस्त उनसे बेहद नाराज हो गए हैं. इंटरनेट पर एक्ट्रेस की खूब आलोचना भी हो रही है और पूनम ट्रोल्स का शिकार भी बन गई हैं.
पूनम के दोस्त शार्दूल पंडित, राखी सावंत और सायशा शिंदे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्हें खूब लताड़ा है. तीनों सेलेब्स पूनम से नाराज हैं. उनका कहना है कि मौत और कैंसर जैसी चीजें मजाक बनाने की बात नहीं हैं. सायशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, 'एकदम घटिया. मैंने तुम्हें अपना दोस्त कहा था. तुम मेरी दोस्त कहलाने के लायक नहीं हो. तुम इसे जागरूकता कहती हो. अपना मुंह बंद रखो. मेरी मां डबल मास्टेक्टॉमी करवा चुकी हैं उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी है. मेरी बहन की किडनी फेल हो गई थी, उनका निधन हो गया. मेरी आंटी मेंटल बीमारी की वजह से दुनिया छोड़ गईं. और तुम्हारे तरह वो कभी वापस नहीं आईं.'
सायशा ने आगे लिखा, 'मौत कोई मजाक नहीं है. मौत कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. ये एक असली चीज है. शर्म आनी चाहिए तुम्हें पूनम पांडे. तुम हमारे जज्बातों के साथ खेलीं. मैं तुम्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी. कभी नहीं. ये दुनिया में क्या हो रहा है? ये कौन लोग हैं?' इस पोस्ट को शेयर करने के थोड़ी देर बाद सायशा ने इसे डिलीट कर दिया. सायेशा ने कहा कि वो पूनम पांडे से जुड़ा कुछ भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नहीं रखना चाहतीं. वो उन्हें अटेंशन नहीं देना चाहतीं.
राखी सावंत सुनाई खरी-खरी
सायशा के अलावा राखी सावंत ने अपने वीडियो जारी करे हैं. इनमें राखी के हैरान लुक को देखा जा सकता है. राखी अपने ड्रामैटिक अंदाज में पूनम पांडे से सवाल कर रही हैं. साथ ही वो बात रही हैं कि पूनम की मौत की खबर से वो बेहद दुखी थीं और पूरा दिन रो रही थीं. इतना ही नहीं, राखी ने कहा कि उन्हें लगा था दुनिया में अब कुछ नहीं बचा है. ऐसे में वो अपनी प्रॉपर्टी दान कर सबकुछ छोड़ने वाली थी.
रोए शार्दूल पंडित
इस पूरे मामले में पूनम पांडे के दोस्त शार्दूल ठाकुर का हाल सबसे खराब है. शार्दूल ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो रोते नजर आ रहे हैं. शार्दूल वीडियो में कह रहे हैं कि मौत कोई मजाक नहीं है. वहीं उन्होंने सभी लोगों से माफी भी मांगी हैं, जिनसे कल वो ये कहकर लड़ाई कर रहे थे कि किसी की मौत की खबर को झूठ नहीं कहा जाना चाहिए. एक्ट्रेस ऋद्धि डोगरा और एक्टर अली गोनी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूनम पांडे को लताड़ा है.
पूनम पांडे की मौत की खबर 2 फरवरी को आई थी. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी टीम ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर से पूनम की मौत हो गई है. इस खबर के आने के बाद हर तरफ हलचल मच गई थी. एक्ट्रेस की टीम के पास अंतिम संस्कार की कोई डिटेल नहीं थी. वहीं उनके परिवार का भी कोई अता-पता नहीं था. इस खबर से उनके करीबी और इंडस्ट्री के उनके दोस्त काफी सदमे में थे.
aajtak.in