सैराट की रिंकू से शादी करना चाहता था फैन, एक्ट्रेस को किया परेशान, करनी पड़ी पुलिस कम्पलेन

मराठी फिल्म सैराट की सक्सेस स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. इस फिल्म ने न केवल रीजनल सिनेमा के रिकॉर्ड्स तोड़े थे बल्कि पूरे देश में एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही थी. हालांकि सैराट फिल्म के साथ-साथ इसके दोनों किरदार भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. फिल्म की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु आज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं.

Advertisement
Rinku Rajguru Rinku Rajguru

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • सैराट फेम रिंकू इन दिनों कई बॉलीवुड प्रॉजेक्ट्स में हैं बिजी
  • महानायक अमिताभ बच्चन संग शेयर करेंगी स्क्रीन
  • कई फैंस भेज चुके हैं शादी का प्रपोजल

 सैराट फेम रिंकू का असली नाम प्रेरणा राजगुरु है. रिंकू की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. खुद को फैंस से बचाने के लिए आज भी उन्हें बॉडीगार्ड की जरूरत पड़ती है. आजतक से बातचीत के दौरान वे अपना फ्यूचर प्रोजेक्ट, फेम, फैंस के अनोखे किस्से शेयर करती है. 

शूटिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी है

अपने वर्क प्रोजेक्ट पर रिंकू का कहना है, फिलहाल कोई शूट नहीं है. लॉकडाउन के दौरान मेरा सीरीज भी आया था. इस बीच लंदन में एक मराठी फिल्म की शूटिंग की है, लेकिन पता नहीं उसे कब रिलीज करेंगे. एक वेब चैनल के भी शूट किया है. मैं शूटिंग के साथ-साथ अपनी स्टडी भी बैलेंस करने की कोशिश में लगी रहती हूं. बीए सेकेंड ईयर में हूं, आर्ट्स ही लिया है. घर पर जब भी होती हूं, तो पढ़ाई करती रहती हूं. 

Advertisement

महाराष्ट्र के छोटे कस्बे से लंदन का सफर जादू सा लगता है 

अपनी पहली विदेश यात्रा पर रिंकू कहती है. बचपन में जब टीवी पर देखती थी कि यह लंदन है, ये पेरिस है.. तो वहां जाने का सपना देखा करती थी. प्लान किया था कि जब बड़े होकर कहीं जॉब करूंगी, तो जरूर विदेश घूमने जाऊंगी. हालांकि यह सपना इतनी कम उम्र में हो गया है, वो जादू सा लगता है. अच्छा लगता है कि इतने सारे लोगों के साथ घूमने का मौका मिलता है. नए शहर में जाकर दोस्त बनाती हूं. बहुत इंजॉय करती हूं. सैराट के बाद अकेले घूमने का मौका नहीं मिल पा रहा था. कोई न कोई पहचान लेता था. वहां, फ्लाइट में सिर्फ मैं अपनी मां को जानती थी. इसे काफी इंजॉय किया, होटल पहुंचते ही हमें क्रू मेंबर्स ने बताया कि अगले दिन मुझे छुट्टी दी गई है, ताकि मैं आराम कर सकें. मैंने वहां हामी भर दी, वे जैसे ही शूट के लिए निकले यहां मैं और मेरी मां भी तैयार होकर घूमने निकल गए. हम वहां के लोकल लोगों से पूछते हुए कई जगहों को एक्स्प्लोर किया. खुशी इस बात की थी कि वहां पूरी आजादी के साथ सड़कों पर घूम रही थी. मेरे सारे प्रोजेक्ट के फीस की देखरेख मेरे पापा करते हैं. आजतक उनसे पूछती नहीं कि कितनी मिली या कब आई. हां, जब पहली फीस आई थी, तो मैंने अपनी पढ़ाई के लिए किताबें खरीदी थी. उस वक्त मैं बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रही थी. 

Advertisement

फैंस शादी का प्रपोजल भेजते रहते हैं

सैराट के बाद मैंने पहली बार मैं फैंस, सेलिब्रिटी लाइफ, क्रेजीनेस आदि चीजों से रूबरू हुई. यह फिल्म मुझे इस कदम फेम दिलाएगी यह कभी सपने में नहीं सोचा था. फैंस की दीवानगी का आलम यह है कि आज भी मेरे घर चिट्ठियां आती रहती हैं. उस वक्त तो इतनी चिट्ठी मिली थी, जिसे गिनना मुश्किल है. मेरे घर पर पांच बड़े बॉक्स हैं, जहां फैंस की चिट्ठियों को मैंने संभालकर रखा है. इनमें से कई लोग मुझे अपनी तस्वीर भेजते हैं, और अपना प्रोफाइल डिटेल लिखने के बाद कहते हैं कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं. एक आदमी तो घर पर आया और मेरे पापा से कहने लगा कि एक प्रोग्राम में मेरी और रिंकू की आंखें टकराई. मुझे उनमें रुकमणी दिखाई दीं और कहने लगे कि मेरा रिंकू के साथ कोई रिश्ता है और शादी करनी है. उन्होंने काफी परेशान किया, मैं जहां इवेंट के लिए जाती, वह पहुंच जाता. फिर तो वो मेरे स्कूल तक आ गया. यह काफी डरावना था. पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट की, तब जाकर पीछा छूटा. फैंस से जुड़े और भी कई दिलचस्प किस्से रहे हैं. एक बार फैंस बेकाबू हो गए और भीड़ की वजह से स्टेज टूट गई. भीड़ ने मेरी गाड़ी तक को डैमेज कर दिया है. उस वक्त तो बिना बॉडीगार्ड के निकलना मुश्किल हो गया था. 

Advertisement

 

 

 

 

'सक्सेसफुल' शब्द से कभी-कभी टेंशन होने लगती है

 मुझे अक्सर यह सवाल किया जाता है कि आप सक्सेस को कैसे इंजॉय करती हैं. सच कहूं, तो इसका जवाब मुझे खुद पता नहीं है. मैं बस अपने काम पर फोकस करती हूं क्योंकि शूटिंग करना मुझे बहुत पसंद है. मैं काम को पूरी ईमानदारी से करती हूं. कभी-कभी सक्सेसफुल नाम सुनकर टेंशन भी हो जाता है. एक जिम्मेदारी जैसा महसूस होता है, लगता है कि अब आगे आपको और अच्छा करना पड़ेगा, और अच्छा दिखना व बोलना पड़ेगा. हालांकि इसका भी एक अलग मजा है. 

दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद 103 किलो हो गया वजन, एक्ट्रेस ने बताया कैसा रहा स्ट्रगल
 

जब अमिताभ सर ने कहा, हां मैं इसे पहचानता हूं, बस मेरी लाइफ बन गई 

जब मुझे पता चला कि मैं लारा दत्ता के साथ करने वाली हूं, तो यह सुनकर ही डर गई थी. वो बहुत बड़ी स्टार हैं, और उन्होंने बहुत काम किया है. तो मुझे लगने लगा था कि क्या वो मुझसे बात करेगी या नहीं. अच्छे से हो पाएगा कि नहीं, फुलऑन टेंशन में थी. जब मुलाकात हुई, तो उन्होंने देखते ही कहा कि अरे ये तो बच्ची है. तब जान में जान आई कि चलो अगर कोई गलती हुई, तो यह बच्ची समझकर माफ कर देंगी. वहीं दूसरा मौका झुंड में अमिताभ बच्चन के साथ मिला है. उनसे तो बात करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाई. जब पहली बार मिले, तो उन्होंने मेरी तरफ देखते हुए कहा कि हां, मैं इसे पहचानता हूं. यह सुनकर तो मानों मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मैंने कभी उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया. अपना शॉट खत्म होने के बाद बस उन्हें देखकर ही सीख लेती थी. इसके साथ ही अमोल पालेकर जी के साथ काम करने का मौका मिला.  

Advertisement

 

जब शत्रुघ्न सिन्हा बने मंत्री, सोनाक्षी सिन्हा ने लिया स्कूल छोड़ने का फैसला

पहले लुक और बॉडी को लेकर प्रेशर लेती थी लेकिन अब कोई प्रेशर नहीं 

जब इंडस्ट्री में नई थी, तो अपने लुक व बॉडी को लेकर बहुत प्रेशर लिया करती थी. जब सैराट में आई थी, न तो मैं जीरो फिगर वाली थी और न ही बहुत सुंदर भी थी, मैं तो सांवली सी साधारण लड़की थी.जब सैराट का ट्रेलर रिलीज किया गया. तो कई लोगों ने ट्रेलर देखकर कहा कि यह हीरोइन मेटेरियल नहीं है,सांवली और मोटी है. मैंने जब कॉमेंट पढ़ना शुरू किया,तो डर गई थी कि आखिर फिल्म कैसे चल पाएगी. लेकिन नागराज मंजुले सर को हम पर विश्वास था, और उन्होंने ही कहा था आज ये लोग तेरा मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन कल यही तुमसे मिलने के लिए तरसेंगे. आप स्मिता पाटिल को ही देंखे, उनका रंग भी बहुत गोरा नहीं था लेकिन आज भी वे अपने काम के लिए ही जानी जाती हैं. मुझे लगता कि लोग आपकी फिगर से ज्यादा आपके काम को ध्यान देंगे. हालांकि यह मानती हूं कि फिट रहना भी जरूरी है. उसका ख्याल मैं रखती हूं.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement