कब शुरू हो रही सैफ-अर्जुन कपूर की फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग, डायरेक्टर ने बताया

सैफ अली खान की मूवी भूत पुलिस की शूटिंग साला 2020 में शुरू होनी थी वो भी रुक गई. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अब जल्द शुरू होने जा रही है.

Advertisement
सैफ अली खान सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में एक ब्रेक सा लग गया था. अब धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. न्यू नॉर्मल के साथ लोगों ने आगे बढ़ना एक्सेप्ट कर लिया है. कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ गया. कई सारी फिल्मों की शूटिंग रोक दी हई. सैफ अली खान की मूवी भूत पुलिस की शूटिंग साला 2020 में शुरू होनी थी वो भी रुक गई. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अब जल्द शुरू होने जा रही है. 

Advertisement

फिल्म भूत पुलिस के डायरेक्टर पवन कृपलानी ने इसपर बात की है. उन्होंने कहा कि- मुझे ऐसा लगता है कि हर कोई काम शुरू करने के लिए उत्सुक है. ये मेरे दिमाग में काफी समय से चल रहा था. फिल्म की शूटिंग के लिए इसकी स्क्रिप्ट और कास्ट की डिमांड को देखते हुए पहाड़ी जगह का चयन किया गया. हमने फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना है. हम ये भी मानते हैं कि न्यू नॉर्मल को एक्सेप्ट करते हुए हम लोगों के लिए शूटिंग करना कठिन टास्क है. मगर मौजूदा हालात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश हमारे देश की उन कुछ सेफ जगाओं में से एक है जहां कोरोना संक्रमण का प्रभाव बहुत कम है. ये भी एक बड़ी वजह है कि हमने ये जगह शूटिंग के लिए चुनी है.

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

फिल्म की कास्ट मजबूत

कृपलानी ने कहा कि वे शूटिंग सेट पर कोरोना वायरस से बचाव का पूरा ख्याल रखेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि सेफ्टी रूल्स का पूरी सख्ती के साथ शूटिंग सेट पर पालन किया जाए. कृपलानी के मुताबिक अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है. फिल्म की बात करें तो ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement