बुआ सबा अली खान ने तोड़ी कसम, शेयर की सारा और इब्राहिम के बचपन की तस्वीर

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर पटौदी खानदान की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. सबा ने कसम तोड़ते हुए हाल ही में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे दोनों काफी छोटे दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
सबा अली खान-सारा अली खान-इब्राहिम अली खान सबा अली खान-सारा अली खान-इब्राहिम अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • सबा अली खान ने तोड़ी कसम
  • सबा ने शेयर की सारा और इब्राहिम की तस्वीर

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर पटौदी खानदान की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. सबा ने कसम तोड़ते हुए हाल ही में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे दोनों काफी छोटे दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

सबा ने शेयर की सारा और इब्राहिम की तस्वीर 

नई तस्वीरों में सबा काफी यंग दिखाई दे रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है सारा सबा की गोद में बैठी दिखाई दे रही हैं. दोनों ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू कलर का बॉटम पहना हुआ है. तस्वीर में सबा कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं, वहीं सारा अली खान के बगल में एक बड़ा टेडी बियर भी दिख रहा है. तस्वीर को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, "माई हार्ट ... ऑन माय लैप हर हार्ट... ऑन द टेडी बियर! माय जान.. माय बेस्ट मोमेंट्स..इन माय लेट टीन्स...  बॉम्बे में समय बिताना मेरी भतीजी और भतीजे के साथ...."

सबा ने सारा के भाई इब्राहिम अली खान की एक बेबी तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में इब्राहिम बेहद क्यूट भी नजर आ रहे हैं. सबा केवल सारा और इब्राहिम ही नहीं बल्कि तैमूर अली खान और इनाया खेमू की भी कई अनदेखी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा सबा अपनी मां शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान और करीना कपूर खान की भी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

आपको बता दें शुक्रवार को सबा ने इंस्टाग्राम पर सारा के बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुद को क्रेडिट दिया था. हालांकि, जब अभिनेता के एक फैनपेज ने अपने वॉटरमार्क के साथ फोटो का इस्तेमाल किया, तो उन्होंने कहा कि वह अब सारा की बेबी तस्वीरें साझा नहीं करेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट में लिखा था, "मेरी तस्वीर इस्तेमाल करने का बहुत खराब तरीका है, जिसे दूसरे अकाउंट से दिखाया गया है. मैं भविष्य में सारा के बचपन की तस्वीरें शेयर नहीं करूंगी. मैं इसे वापस लेने की मांग करती हूं."

सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस

सारा और इब्राहिम सबा के भाई, अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं. सैफ ने अब करीना कपूर से शादी की है, जिनसे उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं. बता दें सारा को पिछली बार साल 2020 में आई इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनय किया. मालूम हो, उनके पास अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement