बिग बॉस जीतने के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक

बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक के फैंस के लिए खुशखबरी है, वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में रुबीना के साथ हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आएंगे.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • फिल्मों में नजर आएंगी रुबीना दिलैक
  • बॉलीवुड में जल्द करने वाली हैं डेब्यू

बिग बॉस 14 की विजेता एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने रियेलिटी शो से काफी दिलों में जगह बनाई है. उनके फैंस उनकी एक्टिंग से लेकर उनके गॉर्जियस लुक को बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस की वाकई में कमाल की फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस एक्ट्रेस से जुड़ी हर एक बात जानने को बेताब रहते हैं. अब आपको एक बात और बता दें एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

फिल्मों में नजर आएंगी रुबीना दिलैक 
जी हां, आपको बता दें रुबीना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने एक ट्वीट करते हुए की. तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा है - "रुबीना दिलैक बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. संगीतकार पलाश मुच्छल इस फिल्म को बनाएंगे. रुबीना ने डेब्यू फिल्म साइन कर ली है."

उन्होंने आगे लिखा, "रुबीना दिलैक के अलावा पलाश ने टीवी एक्टर हितेन तेजवानी को भी साइन किया है. इन दो स्टार्स के अलावा राजपाल यादव भी इसमें नजर आएंगे. शूटिंग सितंबर 2021 से शुरू होगी." रुबीना के फैंस इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं और खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जिस तरह रुबीना दिलैक ने ''छोटी बहू बनने के सभी के दिलों में जगह बनाई है. वैसे ही वे फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

फैंस के प्रतिक्रिया की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "एक फ्रेम में शानदार एक्टर, बेस्ट ऑफ लक" दूसरे यूजर ने लिखा, "आज की बेस्ट खबर" तीसरे यूजर ने लिखा, "बिग स्क्रीन पर बॉस लेडी" इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं. 

सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस

इस बीच रुबीना दिलैक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपने शो, शक्ति अस्तित्व के एहसास की शूटिंग कर रही हैं. वे अपने इस शो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement