रणबीर संग इस फिल्म में काम करना चाहते थे ऋषि कपूर, अधूरा रह गया सपना

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर संग एक फिल्म में काम करना चाहते थे. वे एक गुजराती फिल्म के हिंदी रीमेंक में बेटे रणबीर संग काम करने का मन बना रहे थे.

Advertisement
रणबीर कपूर संग ऋषि कपूर रणबीर कपूर संग ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को गए कई महीने गुजर चुके हैं, लेकिन उनके जाने से पैदा हुआ शून्य आज भी भरा नहीं है. इस कमाल के अभिनेता को अभी भी याद किया जाता है, उन्हें अभी भी ट्रिब्यूट दिया जाता है. ऋषि कपूर का परिवार भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर उनको याद कर भावुक होता रहता है. खुद ऋषि कपूर की एक ऐसी इच्छा थी जो कभी पूरी नहीं हो पाई.

Advertisement

ऋषि कपूर इस फिल्म में करना चाहते थे काम

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर संग एक फिल्म में काम करना चाहते थे. वे एक गुजराती फिल्म के हिंदी रीमेक में रणबीर संग काम करने का मन बना रहे थे. उनकी मेकर्स से बातचीत भी हो गई थी और रणबीर ने भी प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी. लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से ना वो फिल्म कभी बन पाई और ना ही ऋषि कपूर, रणबीर संग काम कर पाए. ऋषि, रणबीर के साथ गुजराती फिल्म चाल जीवी लाइए के हिंदी रीमेक पर काम करने वाले थे. उन्हें ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ गई थी.

इस बारे में कोकोनट मोशन पिक्चर्स के सीईओ रितेश लालन ने विस्तार से बताया है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि ऋषि कपूर ये फिल्म करने को काफी उत्साहित थे. डेट्स पर भी बात हो रही थी. लेकिन फिर मार्च में लॉकडाउन लग गया और वो फिल्म टल गई. वहीं अब जब लॉकडाउन नहीं है और फिल्म पर फिर काम शुरू किया जा सकता है, तब ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ऋषि कपूर का अधूरा सपना

चाल जीवी लाइए फिल्म की बात करें तो ये एक बाप-बेटे के इर्द-गिर्द घूमने वाली कहानी है. फिल्म में दिखाया जाता है बेटा अपने काम में काफी बिजी रहता है और पिता को समय नहीं दे पाता. लेकिन जब पिता अपनी एक अंतिम इच्छा सामने रखता है, तब वो बेटा भी अपना काम छोड़ उनकी वो इच्छा पूरी करने के लिए आ जाता है. इस फिल्म ने गुजराती सिनेमा में बढ़िया प्रदर्शन किया था. फिल्म की इसी थीम से इंप्रेस होकर ऋषि भी इसे करना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement