'वो पाकिस्तान का है, दो बच्चों का बाप भी', जब ऋचा चड्ढा के बॉयफ्रेंड का नाम सुन बोलीं उनकी मां

ऑल अबाउट ईव पॉडकॉस्ट में ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्होंने अली फजल को डेट करना शुरू किया तभी मां को अपने रिश्ते के बारे में बता दिया था. लेकिन उनकी मां ने अली फजल को अली जफर से मिक्स कर दिया. इंटरनेट पर उन्होंने गलत अली को लेकर जानकारी देख ली थी.

Advertisement
ऋचा चड्ढा, अली फजल ऋचा चड्ढा, अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी 2022 में शादी की थी. अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में अली फजल को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अली को डेट करने की बात का खुलासा अपनी मां के सामने किया तो क्या हुआ था. साथ ही कैसे अली के बारे में इंटरनेट पर बातें पढ़कर उनकी मां परेशान हो गई थीं और उन्हें कॉल किया था.

Advertisement

जब ऋचा ने मां को अली के बारे में बताया  

ऑल अबाउट ईव पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्होंने अली फजल को डेट करना शुरू किया तभी मां को अपने रिश्ते के बारे में बता दिया था. लेकिन उनकी मां ने अली फजल को अली जफर से मिक्स कर दिया. इंटरनेट पर उन्होंने गलत अली को लेकर जानकारी देख ली थी. उन्होंने कहा, 'अली फिल्म में जफर नाम का किरदार निभा रहे थे. उनका असली नाम अली फजल है. अली जफर के नाम से दूसरे एक्टर हैं, तो कई लोग दोनों के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं.'

मां के बारे में ऋचा चड्ढा ने कहा, 'जब मैंने अपनी मां को बताया कि मैं इस शख्स को डेट कर रही हूं तो उन्होंने मुझे बहुत परेशान होकर कॉल किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि तुम ये जानती हो या नहीं लेकिन वो लड़का शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं'. मैंने कहा, 'क्या?' तो वो बोलीं, 'हां वो लाहौर से है, शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं'. मैंने कहा, 'नहीं, वो लड़का नहीं है'.' अली फजल से मिलने के बाद ऋचा चड्ढा की मां ने काफी अच्छा रिएक्शन दिया था. एक्ट्रेस ने बताया, 'वो उससे मिलीं और बोलीं, 'बड़ा सुंदर है.'

Advertisement

रिश्तेदारों से बचने के लिए दी सलाह

ऋचा चड्ढा पहले अपने रिश्तेदारों को लेकर मजाक किया करती थीं कि कैसे वो उनकी शादी के बारे में पूछते हैं. पॉडकास्ट में ऋचा से पूछा गया कि उन्होंने रिश्तेदारों के इन सवालों से निजात कैसे पाया? एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'अपने धर्म से बाहर किसी को डेट करना शुरू कर दो. सबके सवाल बंद हो जाएंगे.' उन्होंने ये भी कहा कि उनके रिश्तेदार ही शादी को लेकर सवाल किया करते थे. उनके पेरेंट्स ने कभी उन्हें शादी के लिए फोर्स नहीं किया.

अली फजल से ऋचा चड्ढा ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर कहा था, 'हमने स्पेशल मैरिज एक्टर के तहत शादी की थी. फैमिली कोर्ट घर के पास ही है और ये बहुत शांतिपूर्ण रहा. और मुझे नहीं लगता कि ये कोई बहुत खास बात थी. ये समाज में होता ही रहता है, इसलिए इसे लेकर इतना बड़ा एक्ट बनाया गया है.' ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही अपनी शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री RiAlity में नजर आने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement