कैसे अफवाह की वजह से एक्टर की बहन ने की सुसाइड की कोशिश, रवीना का खुलासा

एक मैगजीन से बात करते हुए रवीना टंडन ने एक महिला की कहानी शेयर की. जिसने अपने बारे में छपी अफवाहों को पढ़ने के बाद सुसाइड की कोशिश की थी. फिल्मफेयर से बातचीत में रवीना टंडन ने कहा- पॉजिटिव चेंज आया है क्योंकि आजकल आप बॉडी शेम होते हो. पर्सनल अटैक किए जाते हैं.

Advertisement
रवीना टंडन रवीना टंडन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • रवीना टंडन ने की खुलकर बात
  • एक्टर ने शेयर की पुरानी घटना
  • सोशल मीडिया का शुक्रगुजार हैं रवीना

90s की बिजी स्टार रवीना टंडन को अपने दौर में फेक स्टोरीज और अफवाहों का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब ऐसा नहीं है. आज सेलेब्स फैंस तक आसानी से पहुंच सकते हैं. रवीना टंडन भी मानती हैं कि आज कोई भी सोशल मीडिया के जरिए अपने बारे में उड़ रही अफवाह पर सफाई दे सकता है.

रवीना टंडन ने बताया सोशल मीडिया होने का फायदा

Advertisement

एक मैगजीन से बात करते हुए रवीना टंडन ने एक महिला की कहानी शेयर की. जिसने अपने बारे में छपी अफवाहों को पढ़ने के बाद सुसाइड की कोशिश की थी. फिल्मफेयर से बातचीत में रवीना टंडन ने कहा- पॉजिटिव चेंज आया है क्योंकि आजकल आप बॉडी शेम होते हो. पर्सनल अटैक किए जाते हैं.

''बिना किसी सच के आपके बारे में अफवाह उड़ाई जाती है. आज आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जहां आप तुरंत अपना सच सबूत के साथ रख सकते हैं. लेकिन उन दिनों आप पूरी तरह से एडिटर्स की दया पर थे. जो आपके बारे में बेहूदा कहानी छापते थे. इससे वे हिट हो जाते थे. पर आपका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो जाता था.''

अवॉर्ड शो में 'शक्तिमान' की गीता की हुई बेइज्जती, शो को छोड़कर निकलीं
 

Advertisement

जब फेक खबरों के चलते की थी सुसाइड की कोशिश

रवीना ने कहा- मुझे याद है एक दिग्गज अदाकारा की बहन ने सच में सुसाइड की कोशिश की थी. क्योंकि उनके बारे में कहानी लिखी गई थी कि उन्होंने अपनी बहन के पति को सिड्यूस करने की कोशिश की थी. ये स्टोरी पूरी तरह से बकवास थी. वो मेरी जिम में थी. मुझे याद है ये खबर छपने के बाद उसने नींद की गोलियों का हैवी डोज लिया था. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. अगर मैं उस समय में वापस जा सकती और अपने बारे में लिखी बेहूदा कहानियों को पढ़ती तो मैं उन लोगों पर केस कर देती.

Spiderman के एक्टर James Franco ने मानी सेक्स अडिक्शन की बात, जिन स्टूडेंट्स को पढ़ाया, उन्हीं के साथ सोते थे
 

रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज Aranyak रिलीज हुई है. ये मर्डर मिस्ट्री है. इसमें रवीना टंडन पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं. सीरीज को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement