एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में नेटफ्लिक्स शो आरण्यक से डिजिटल डेब्यू किया है. इस सीरीज को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. रवीना के काम की सराहना भी हो रही है. लेकिन एक ट्विटर यूजर ने सीरीज में एक्ट्रेस के हिमाचली एक्सेंट को खराब बताया. अब इसपर रवीना ने भी जवाब दिया है.
यूजर ने लिखा '#Aranyak में लगभग सब कुछ सही है, सिर्फ रवीना टंडन और बाकी लोगों के हिमाचली एक्सेंट को छोड़कर. ये बहुत खबरा था. मैं यह कहने के लिए क्वालिफाइड हूं क्योंकि आधी हिमाचली हूं और वहीं पली बढ़ी हूं.' यूजर की इस आलोचना पर रवीना ने भी जवाब दिया है. रवीना ने लिखा 'Sironha में बड़ी हुई हैं? Wow? मुझे लगा कि ये कोई काल्पनिक टाउन है.'
दोस्त की बैचलर पार्टी में Alia Bhatt ने किया एंजॉय, ब्लैक बैकलेस ड्रेस में दिखीं गॉर्जियस
किसी ने किया सपोर्ट तो किसी ने एक्ट्रेस को दिया उल्टा ज्ञान
रवीना के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को समझाने की कोशिश भी की है. एक यूजर ने लिखा- 'आलोचनाओं को जवाब देना सही बात नहीं है. उस यूजर के कहने का साफ मतलब था कि वो हिमाचल से है, वो आपके लोकल एक्सेंट अटेंप्ट करने की आलोचना कर रही हैं. वो ये नहीं कह रहीं कि वो उस काल्पनिक टाउन से है.' वहीं कुछ अन्य लोगों ने रवीना का सपोर्ट किया है और उनके अभिनय की तारीफ की है.
Burj Khalifa पर 83 का ट्रेलर, Deepika Padukone हुईं इमोशनल, आंसू पोंछती नजर आईं एक्ट्रेस
मर्डर मिस्ट्री है आरण्यक!
आरण्यक सीरीज की बात करें तो यह हिमालय के घने जंगल में सेट एक थ्रिलर ड्रामा है. सीरीज में रवीना ने एक लोकल पुलिस की भूमिका निभाई है. इसमें परमब्रत चक्रवर्ती भी रवीना के साथ अहम भूमिका में दिखाई दिए. दोनों एक टीनेज टूरिस्ट के मर्डर केस को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं.
aajtak.in