जब मां रति अग्निहोत्री को 'एक दूजे के लिए' में मरता देख जोर-जोर से रोने लगे थे तनुज

तनुज विरवानी बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रहीं रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. तनुज के जन्म के बाद रति ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था. अपनी मां को पहली बार टीवी पर देखकर तनुज जोर-जोर से रोने लगे थे. जानिए क्या है माजरा..

Advertisement
रति अग्निहोत्री रति अग्निहोत्री

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • स्क्रीन पर मां को देख रोने लगे थे तनुज
  • रति अग्निहोत्री को मानने लगे थे 'भूत'

रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म लव सोनियो से की थी. एक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद तनुज घर पर एक साधारण जीवन ही जीते हैं. 

आजतक से खास बातचीत के दौरान तनुज ने बताया, आपको लगता होगा कि मैं रति अग्निहोत्री का बेटा हूं, तो घर पर एक फिल्मी माहौल होता होगा. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. 

Advertisement


जो गलती हिनाया के वक्त की थी, वो अब बेटे के वक्त नहीं करूंगी: गीता बसरा

 

मां ने जन्म के बाद एक्टिंग को कह दिया था अलविदा

तनुज आगे कहते हैं, मेरी मां ने तो मेरे जन्म के बाद फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था. उन्होंने मेरी परवरिश बेहद साधारण तरीके से की है. मुझे कभी नहीं लगता था कि मेरी मां कोई एक्ट्रेस हैं. न ही हमारे घर पर कभी फिल्म की चर्चा हुई. मेरे परिवार वालों को तो ये भी नहीं लगता था कि मैं एक्टिंग करूंगा. 

जल्द ही सेट पर वापसी करेंगी गीता बसरा, इस महीने से होगी शूटिंग शुरू

मां को ऑनस्क्रीन मरता देख रोने लगा था 

एक किस्सा शेयर करते हुए तनुज बताते हैं, मैंने पहली बार मां की फिल्म एक दूजे के लिए देखी थी. इसपर किसी को यकीन नहीं होगा. मैं मां को देखकर खुश हो रहा था. जब फिल्म में वो मरती हैं, तो देखकर जोर-जोर से रोने लगा. चिल्लाने लगा कि मेरी मां मर गई है. वहीं किचन में पानी पीने के लिए पहुंचा, तो मां वहां खड़ी होकर कुछ काम कर रही थी. ऐसे में फिर चिल्लाने लगा भूत-भूत. हालांकि यह हरकत बचपन में की थी, आज सोचकर बहुत हंसी आती है. 

Advertisement

बता दें, तनुज जल्द ही कार्टल वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा इनसाइड ऐज की नए सीजन में भी तनुज का एक नया अवतार देखने को मिलेगा. तनुज अपने डिजिटल पारी को लेकर खासे उत्साहित हैं. यहां वे अपनी सक्सेस को जमकर इंजॉय कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement