Cannes 2022 में 'दीपवीर' का रोमांस, Deepika Padukone की गोद में बैठे Ranveer Singh, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी ट्रॉफी

दीपिका पादुकोण ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणवीर, दीपिका पादुकोण की गोद में जाकर बैठ जाते हैं. दीपिका तब रणवीर को अपनी ट्रॉफी बताती हैं. दीपिका वीडियो में ग्रीन पोलका डॉट आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका का ये वीडियो देखने के बाद लोग क्यूट, वाह, फनी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • दीपिका का कान्स में जलवा
  • शेयर किया BTS वीडियो
  • दीपिका के साथ हुआ था प्रैंक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, हर तरह केमिस्ट्री हिट रहती है. कान्स 2022 में दीपिका से मिलने पिछले दिनों रणवीर सिंह गए थे. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका क्यूट रोमांस देखने को मिलता है.

दीपिका का वीडियो वायरल

दीपिका पादुकोण ने इंस्टा पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपने ड्रेसिंग रूम में बैठी हुई हैं और अपनी टीम के साथ बात कर रही हैं. अपने साथ हुए फनी वाकये को नरेट कर रही हैं. इस दौरान रणवीर सिंह वहां आते हैं और दीपिका पादुकोण की गोद में जाकर बैठ जाते हैं. दीपिका तब रणवीर को अपनी ट्रॉफी बताती हैं. रणवीर और दीपिका का ये छोटा सा रोमांटिक मोमेंट उनके सभी फैंस के लिए ट्रीट है.

Advertisement

Anek Review: बॉक्सिंग और गनफाइट के बीच असली भारतीय होने के मतलब को ढूंढ़ती है आयुष्मान खुराना की फिल्म

लेडीलव से मिलने आए थे रणवीर

दीपिका पादुकोण वीडियो में ग्रीन पोलका डॉट आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका का ये वीडियो देखने के बाद लोग क्यूट, वाह, फनी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. दीपिका पादुकोण इस बार कान्स की जूरी मेंबर्स में शामिल हैं. इसलिए वे कान्स से अभी देश नहीं लौटी हैं. वहीं रणवीर सिंह अपनी लेडीलव से मिलने के बाद लौट चुके हैं. उन्होंने करण जौहर की पार्टी अटेंड की थी. पार्टी में रणवीर ने चार चांद लगाए. 

शादीशुदा हैं Urfi Javed, कितनी है उम्र, कौन हैं पेरेंट्स? फैशन डीवा से जुड़ी ये सीक्रेट बातें जरूर जानें

बात करें दीपिका पादुकोण की तो, वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न  का जलवा बिखेर रही हैं.  दीपिका के स्टनिंग लुक्स से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. कान्स के रेड कारपेट पर दीपिका ने साड़ी भी पहनी. पहले दिन दीपिका ने सीक्वेन साड़ी में लाइमलाइट लूटी. दीपिका ने कान्स में फैशन बार हाई किया है. फैंस को अब दीपिका की फिल्म का इंतजार है. उनकी पिछली रिलीज गहराइयां थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement