बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. वे अपने यूनिक स्टाइल को अक्सर अपने फैंस के सामने रखते हैं. अब उन्होंने अपने नए फ्लावर प्रिंटेड आउटफिट में लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इन कपड़ों में रणवीर फूलों के गुलदस्ते से कम नहीं लग रहे हैं. खुद एक्टर ने भी कैप्शन में अपने बारे में कुछ ऐसा ही कमेंट किया है.
फ्लावर प्रिंटेड आउटफिट में फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा- 'गुलदस्ता फ्लेक्स'. इसमें रणवीर ने फ्लावर प्रिंटेड जैकेट के साथ डीप मरून कलर की वेलवेट पैंट पहनी है. साथ ही उनका बैकग्राउंड भी उनके कपड़ों से मैच खाता नजर आ रहा है. एक्टर ने सिर पर Gucci की हेयरबैंड और येलो ग्लासेज पहने हैं. रणवीर के इन फोटोज पर करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने ये फोटो पोस्ट करने पर रणवीर के हिम्मत की दाद दी है. यूजर ने लिखा- मुझे लगता है आप बहुत हिम्मत वाले हैं.
ड्रेसिंग की वजह से ट्रोल हो चुके हैं रणवीर
दरअसल, कई बार रणवीर अपने इन वियर्ड फैशन सेंस की वजह से ट्रोल भी हो चुके हैं. उनके मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. पर रणवीर ट्रोल्स और मीम्स से बिना प्रभावित हुए अपने ड्रेसिंग स्टाइल को फ्लॉन्ट करने में कभी पीछे नहीं हटे. पिछले दिनों राजस्थान ट्रिप पर जाने से पहले उन्हें पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. यहां भी उनकी ड्रेसिंग चर्चा में रही थी.
आने वाली है ये फिल्में
वर्क फ्रंट पर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों में 83 शामिल है. इस फिल्म में रणवीर ने कपिल देव की भूमिका निभाई है. फिल्म से रणवीर का लुक सामने आ चुका है, जिसमें उनका जबरदस्त लुक देखा जा सकता है. 83 के अलावा रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी.
aajtak.in