बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड सिंगर निक जोनस के बीच सोशल मीडिया में जमकर मस्ती होती नजर आ रही है. हाल ही में रणवीर ने न्यूटेला कंपटीशन रखा था जिसपर निक ने भी अपनी डिमांड रखी थी. अब निक ने वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया. तो रणवीर भी निक की टांग खींचने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने भी निक जोनस को देसी अंदाज में छेड़ा.
वीडियो में निक जोनस डंबल्स उठाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस वर्कआउट टिक टॉक वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसपर रणवीर ने लिखा- 'ओ हो! जीजू...डोले शोले..' रणवीर का यह कमेंट फैंस को भी काफी पसंद आया. फैंस ने रणवीर द्वारा निक जो जीजू कहने की तारीफ की है. कुछ फैंस को निक और रणवीर की यह दोस्ती अच्छी लग रही है. फैंस ने रणवीर की इस मस्ती पर ढेर सारे कमेंट किए हैं.
रणवीर के न्यूटेला कंपटीशन में निक ने की थी मस्ती
इससे पहले वर्ल्ड न्यूटेला डे पर रणवीर सिंह ने एक खास कंपटीशन की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस कंपटीशन की जानकारी साझा की थी. न्यूटेला जीतने के इस कंपटीशन पर निक जोनस ने भी अपना हाथ आजमाया. निक ने लिखा, "मैं इस कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे वो कस्टम रणवीर जार मिल जाए." निक ने अगले कॉमेंट में ये भी पूछा कि जीतने पर मिलने वाले अन्य प्राइज क्या हैं.
ऐसे हुई थी रणवीर-निक की मुलाकात
मालूम हो कि रणवीर सिंह और निक जोनस, निक और प्रियंका के वेडिंग रिसेप्शन पर मिल चुके हैं. उनके इस रिसेप्शन में रणवीर, दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे थे. रणवीर, निक और प्रियंका दोनों के अच्छे दोस्त हैं. प्रियंका-निक रणवीर को प्यार से 'रानो' कहकर पुकारते हैं. रणवीर प्रियंका के साथ गुंडे और बाजीराव मस्तानी में काम कर चुके हैं.
aajtak.in