बेटा या बेटी, क्या चाहते हैं Ranveer Singh? बताया क्या रखेंगे बच्चे का नाम

रणवीर सिंह कई बार बता चुके हैं कि वह पत्नी दीपिका पादुकोण संग बच्चे चाहते हैं. ऐसे में उनसे एक नए इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर उनके घर बेटी का जन्म होता है तो वह उसका क्या नाम रखेंगे? इसपर रणवीर ने बताया कि उन्हें लोगों के नाम से बेहद जुड़ाव है.

Advertisement
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • रणवीर ने की बच्चों के बारे में बात
  • बताया क्या रखेंगे अपने बच्चे का नाम
  • बेटा या बेटी में से क्या चाहते हैं रणवीर?

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों का रिश्ता फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल और तो वहीं दोनों की मस्ती को भी खूब पसंद किया जाता है. रणवीर सिंह जल्द ही अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं. ऐसे में वह फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ बच्चे पैदा करने पर बात की है. 

Advertisement

क्या रखेंगे रणवीर अपने बच्चे का नाम?

रणवीर सिंह कई बार बता चुके हैं कि वह पत्नी दीपिका पादुकोण संग बच्चे चाहते हैं. ऐसे में उनसे एक नए इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर उनके घर बेटी का जन्म होता है तो वह उसका क्या नाम रखेंगे? इसपर रणवीर ने बताया कि उन्हें लोगों के नाम से बेहद जुड़ाव है. उन्होंने कहा, 'मुझे यूनीक नाम बहुत दिलचस्प लगते हैं. हर नाम की अलग क्वालिटी होती है. कुछ नाम पावरफुल होते हैं. कुछ क्यूट होते हैं और कुछ छोटे होते हैं.'

Mother's Day: नन्हे तैमूर-जेह संग Kareena Kapoor की पूल में मस्ती, बेटों संग बॉन्डिंग देख फैंस बोले- माशाल्लाह

बनाई हुई है नामों की लिस्ट

इसके बाद रणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद से लड़के और लड़कियों के नामों की लिस्ट बनाई हुई है. जब उनसे पूछा गया कि वह इनमें से कुछ नाम बताना चाहेंगे तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं इसे सीक्रेट रखना चाहता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि लोग इन नामों को चुरा लें. मैं नहीं चाहता कि ये कॉमन नाम बन जाएं. मेरे पास लिस्ट है लेकिन मैं उसे अपने ही सीमित रख रहा हूं. लेकिन मैं दीपिका से इस बारे में बात जरूर करता हूं.'

Advertisement

Mother's Day पर इमोशनल हुईं जाह्नवी कपूर, Sridevi संग फोटो शेयर कर लिखा- हर दिन आपका प्यार...

बेटा या बेटी, क्या चाहते हैं रणवीर सिंह?

कुछ समय पहले फिल्म जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर लॉन्च के समय रणवीर सिंह से पूछा गया था कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी. इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने जो बात कही, उसने सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने कहा, 'असल में ये मेरी चॉइस पर निर्भर नहीं करता है. डायलॉग है ट्रेलर में कि हम मंदिर जाते हैं तो प्रसाद में लड्डू मिलेगा या पेड़ा हम नहीं चुन सकते. ऊपर वाला जैसा चाहेगा मेरी निजी जिंदगी में वैसा होगा. भगवान मुझे और दीपिका को जो भी देंगे- बेटा या बेटी, हमारे लिए वही आशीर्वाद होगा. तो वहां कोई चॉइस नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement