जब भंसाली के कट बोलने के बाद भी एक दूसरे को किस करते रहे रणवीर-दीपिका, जानें पूरा किस्सा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका और रणवीर की जोड़ी बेस्ट कपल में गिनी जाती है. सोर्स के मुताबिक फिल्म राम लीला के कुछ सीन्स करते वक्त कपल एक दूसरे में इतना खो गया था कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वह नहीं रुके. यही वो पल था जब रणवीर और दीपिका ने खुद के साथ-साथ यूनिट को भी चौंका दिया था.

Advertisement
दीपिका और रणवीर दीपिका और रणवीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • फिल्म राम लीला से शुरू हुई कपल की लव स्टोरी
  • 14 नवंबर 2018 को कपल ने लिए सात फेरे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका और रणवीर की जोड़ी बेस्ट कपल में गिनी जाती है. ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन कपल की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है. कपल को एक साथ बड़े पर्दे पर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में देखा गया था, जहां दोनों ही एक्टर अहम किरदार में नजर आए थे. आज रणवीर के जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्म का एक ऐसा किस्सा जो शायद ही आपने पहले सुना होगा. कहा जाता है कि इस फिल्म से ही दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. 

Advertisement

फिल्म राम लीला से शुरू हुई कपल की लव स्टोरी 
फिल्म राम लीला के एक क्रू मेंबर ने हफिंगटन पोस्ट को बताया कि फिल्म के सॉन्ग 'अंग लगा दे' के दौरान दोनों का किस सीन था और उस दौरान हम सभी को यह एहसास हुआ कि कपल ने एक दूसरे से प्यार करना शुरू कर दिया है. कुछ सीन्स करते वक्त यह दोनों इतने खो गए थे कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के कट बोलने के बाद भी वह नहीं रुके. यही वो पल था जब रणवीर और दीपिका ने खुद के साथ-साथ यूनिट को भी चौंका दिया था.

क्रू मेंबर ने कहा, "यह नया प्यार था. वे एक-दूसरे को बेबी कहते थे, साथ खाते थे, और जिस दौरान शूटिंग नहीं होती थी उस वक्त वे अपनी वैनिटी वैन से गायब हो जाते थे. जब मैंने उन्हें बाजीराव मस्तानी के दौरान देखा, तब मुझे पता चला कि यह कुछ ऐसा है जो चलने वाला है. यह ऐसा है जैसे और कुछ मायने नहीं रखता और वे बिना रुके हर चीज के बारे में बात करते हैं, जैसे कि एक विवाहित जोड़ा होता है.”

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

दीपिका और रणवीर कई फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं, जिसमें पहली फिल्म साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', दूसरी 'फाइनडिंग फैनी', तीसरी साल 2015 में आई 'बाजीराव-मस्तानी' और चौथी फिल्म 'पद्मावत' शामिल है. दोनों की फिल्म में एक्टिंग को काफी सराहा गया. कपल की केमिस्ट्री भी फैंस को बेहद शानदार लगती है. 

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

14 नवंबर 2018 को कपल ने लिए सात फेरे 
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. कपल ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई. उनकी इस शादी में केवल परिवार के कुछ सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement