सामने आई करीना के दूसरे बेटे की तस्वीर? रणधीर कपूर ने गलती से कर दी शेयर

रणधीर कपूर सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर शेयर की थी, जिसे तुरंत ही उन्होंने डिलीट कर दिया. बता दें उस तस्वीर को करीना का बेटा बताया जा रहा है.

Advertisement
रणधीर-तैमूर रणधीर-तैमूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान अब दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद से ही हर जगह हलचल मच गई. सभी लोग करीना-सैफ के बेटे की झलक देखने के लिए काफी बेताब हैं. वहीं नाना रणधीर कपूर सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बच्चे की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही पिक्चर को डिलीट कर दिया. अब इस तस्वीर को करीना का बेटा बताया जा रहा है. वो फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisement

इंटरनेट पर हो रही वायरल 
रणधीर ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरों का 1 कोलाज शेयर किया था, जिसमें एक तस्वीर तैमूर की दिखाई दी तो दूसरी करीना का छोटा बेटा बताया गया. इस तस्वीर को तैमूर की तस्वीर से मिलाया जाए तो वे तैमूर की हू-ब-हू कॉपी लग रहे हैं. इस तस्वीर को जैसे ही रणधीर ने पोस्ट किया तुरंत ही करीना के फैंस ने पिक्चर का स्क्रीनशॉट ले लिया था. अब ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

करीना ने शेयर की थी छोटे बेटे की झलक 
आपको बता दें करीना ने वुमन्स डे के मौके पर अपने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी. पिक्चर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा था, "ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती. हैप्पी वुमन्स डे" करीना ने जो तस्वीर शेयर की थी वो ब्लैक एंड व्हाइट थी. पिक्चर में करीना ने बेटे को सीने से लगाया हुआ था, जिसमें उनकी सिर्फ पीठ दिखाई दे रही थी. छोटे नवाब की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फैंस ने इस तस्वीर को बेहद प्यार दिया था. 

Advertisement

मालूम हो करीना और सैफ ने 16 अक्टूबर, 2012 को प्राइवेट समारोह में शादी की थी. जिसके बाद उन्होंने मुंबई में शानदार रिसेप्शन रखा था. करीना कपूर ने 20 दिसंबर 2016 को अपने बड़े बेटे तैमूर को जन्म दिया और अब 21 फरवरी 2021 को छोटे नवाब का स्वागत किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement