कोरोना काल में मदद को आगे आए रणदीप हुड्डा, बाटेंगे खाना-ऑक्सीजन

कोई रिलीफ फंड के लोगों जरिए मदद पहुंचा रहा है, कोई जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहा है और कोई लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद करा रहा है जिसे देश को सख्त जरूरत है. ऐसा ही सरहानीय काम अब राधे फिल्म के एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी कर दिया है.

Advertisement
रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

कोरोना काल में कई सारे सेलेब्स देशवासियों की मदद को आगे आ रहे हैं और अपना सहयोग दे रहे हैं. जिससे जो भी बन पड़ रहा है वो उस तरह से लोगों की मदद करने को आगे आ रहा है. कोई रिलीफ फंड के जिरए लोगों तक मदद पहुंचा रहा है, कोई जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहा है और कोई लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद करा रहा है जिसे देश को सख्त जरूरत है. ऐसा ही सरहानीय काम अब राधे फिल्म के एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी कर दिया है. 

Advertisement

खालसा फाउंडेशन से जुड़कर मदद को आगे आए रणदीप

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी इस नई पहल के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने कहा कि- अब लोगों की जान बचाने की बारी आपकी है. देश में कोरोना से सबसे बुरा हाल है. लोग ऑक्सीजन के आभाव से मर रहे हैं. आइये हम एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ें और कई सारी कीमती जानों को बचाएं. @khalsaaid_india अब लोगों को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स पहुंचा रहा है. मेरा आपसे निवेदन है कि आप अपनी ओर से सहयोग करें और देश की मदद को आगे आएं. 

 

 

कोरोना से बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की के भाई की मौत, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

जॉन अब्राहम भी जुड़े एनजीओ के साथ

बता दें कि देश में कई सारे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे ऐसे हैं जो इस कोरोना काल में देशवासियों की मदद को आगे आए हैं. कुछ संस्थानें लोगों के लिए हॉस्पिटल बेड्स मुहैया करा रही हैं कुछ लोगों तक ऑक्सीनज कंसनट्रेटर्स पहुंचा रही हैं तो कुछ जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रही हैं. स्टार्स भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में जॉन अब्रहाम ने भी उस एनजीओ संग लोगों को जोड़ने की अपील की जो कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहा है. 

Advertisement

Sapna Chaudhray ने पीले रंग की ड्रेस पहनकर किया जबरदस्त डांस, खूब वायरल हो रहा वीडियो

वर्क फ्रंट पर रणदीप हुड्डा

बता दें कि रणदीप हुड्डा पहले से ही फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वे इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement