Ranbir Kapoor को जजमेंट से लगता है डर, 'बस चले तो फिल्में रिलीज ना होने दूं'

रणबीर कहते हैं कि अभी फिल्में चलेंगी या नहीं चलेंगी मेरे बस में कुछ नहीं है. मैं सुनता जाऊंगा कि कमबैक, मैं बचपन से सुन रहा हूं, ये सुपरस्टार है, लेकिन अभी तक मैं सुपरस्टार बना नहीं.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों जोर-शोर से अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में लगे हुए हैं. शमशेरा के जरिये रणबीर 4 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म रणबीर के लिये सबसे खास और अलग है, क्योंकि फिल्म में वो एक नये अंदाज में नजर आने वाले हैं. इसे लिये वो शमशेरा को लेकर खास एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

जजमेंट से डरते हैं रणबीर!
aajtak.in से बात करते हुए रणबीर कपूर कहते हैं कि मैं जैसे-जैसे बड़ा होता जा रहा हूं. वैसे-वैसे रिलीज को लेकर नर्वस होता जाता हूं. मेरा बस चले, तो मैं सारी फिल्में खरीद कर अपने पास रख लूं. मुझे जजमेंट से काफी डर लगता है. पता नहीं लोग मेरी फिल्म को पसंद करेंगे या नहीं करेंगे. जब पिछली फिल्म संजू आई थी, वो हिट थी. फिर भी लोग मेरे चार साल के गैप को कमबैक करार दे रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि कमबैक फिल्में होती क्या हैं. यह बात की तसल्ली है कि लोगों ने एक अच्छा एक्टर समझकर मुझे अपनाया है. 

रणबीर कहते हैं कि अभी फिल्में चलेंगी या नहीं चलेंगी मेरे बस में कुछ नहीं है. मैं सुनता जाऊंगा कि कमबैक,  मैं बचपन से सुन रहा हूं, ये सुपरस्टार है, लेकिन अभी तक मैं सुपरस्टार बना नहीं. ये सारे टर्म आपको समय दर समय मिलते रहेंगे. बचपन से मुझमें पेशेंस रहा है, तो मैं काम करने के प्रोसेस को इंजॉय करता हूं. रिलीज पर इतना फोकस नहीं रखता हूं.

Advertisement

पिछले कुछ सालों में स्टारडम को लेकर कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में स्टारडम खत्म हो चुका है. अब बड़े स्टार्स की फिल्में कमाल नहीं कर रही हैं. इसपर रणबीर कहते हैं, मैं स्टारडम को लेकर इतना नहीं सोचता हूं. ये अच्छी बात है कि अब फिल्म और कहानी को स्टार करार दिया जा रहा है. एक्टर्स तो महज इसका हिस्सा होता है. अगर स्टारडम का श्रेय मिलता है, तो मैं उसे स्वीकार लूंगा लेकिन नहीं भी मिलता है, तो अपना काम करता जाऊंगा. 

रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होने को तैयार है. आप देखने के लिये रेडी हैं ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement