हाल ही में क्यूट सी बेटी राहा के पापा बने रणबीर कपूर काम पर वापस लौट गए हैं. रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर भी अपना जलवा बिखेरते नजर आए. सउदी अरब में हुए इस फेस्टिवल में रणबीर काफी इंटेन्स लुक लिए नजर आए. इस इवेंट में रणबीर ने अपनी फिल्म शमशेरा के बारे में भी बात की, और बताया कि इस दौरान उन्होंने क्या बड़ी गलती की, जिस वजह से फ्लॉप हो गई थी फिल्म.
क्यों फ्लॉप हुई शमशेरा
रणबीर कपूर ने फिल्म शमशेरा से सिल्वर स्क्रीन पर चार साल बाद वापसी की थी. इस फिल्म से उनके करियर को मिलने वाली उड़ान को मापा जा रहा था. लेकिन ताबड़तोड़ की गई प्रमोशन के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी. इसके फेलियर पर बात करते हुए रणबीर ने कहा कि उनसे एक बड़ी मिस्टेक हुई थी.
रणबीर ने शमशेरा को अपने लाइफ की सबसे मुश्किल फिल्म बताया. फिल्म फेस्टिवल में डेडलाइन से बात करते हुए रणबीर ने कहा- ये फिल्म बॉक्स ऑफिस डिजास्टर थी. लेकिन मैंने जो शमशेरा में सबसे बड़ी गलती की थी, वो ये कि मैंने पूरी फिल्म में दाढ़ी रखी थी. जब आप गर्मी में शूट करते हो, और आप दाढ़ी वाला ही लुक रखते हो तो ये सही नहीं लगता है. ये स्क्रीन पर देखकर ऐसा लगता है जैसे आपका फेस पिघल रहा हो. रणबीर कपूर का फिल्म शमशेरा में डबल रोल था. पिता और बेटे के रोल में रणबीर ने दाढ़ी वाले ही लुक को अपनाए रखा था. दोनों किरदार में सिर्फ दाढ़ी की लंबाई का फर्क था, बाकी लुक सेम-सा ही था.
जग्गा जासूस के दौरान भी हुई मिस्टेक
इसी दौरान रणबीर ने अपनी फिल्म जग्गा जासूस पर भी बात की और बताया कि वहं भी उन्होंने एक गलती की थी. रणबीर ने कहा- वो फिल्म मैंने प्रोड्यूस की थी. वो मेरा पैशन प्रोजेक्ट था. उस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. उस फिल्म का आइडिया बहुत स्वीट था, वो बहुत ही दिल को छू लेने वाली फिल्म थी. लेकिन चल नहीं पाई, जिससे मुझे बहुत दुख हुआ था. उस फिल्म को रिलीज करने में देरी हो गई थी.
रणबीर मानते हैं कि फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल होना एक दुर्भाग्य है. लोग कम्यूनिटी में थियेटर जाना भूल गए हैं. ये सब सिर्फ बड़ी टिकट वाली फिल्मों के लिए ही होता दिख रहा है. उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही ठीक होगा. हालांकि शमशेरा के बाद आई रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. इसमें रणबीर के साथ आलिया, अमिताभ, मौनी और शाहरुख खान भी थे.
aajtak.in