टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों ये काली-काली आंखें सीरीज से लाइमलाइट में हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में रामानंद सागर के प्रोडक्शन में बनी रामायण शो में राम का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाकर उन्हें खूब पहचान मिली.
अब डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण फिल्म का जबरदस्त बज है, इसमें रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाते दिखेंगे. इस पर गुरमीत ने अपनी खुशी जाहिर की है. गुरमीत के मुताबिक रणबीर में वो क्वालिटीज और कॉन्फिडेंस है कि वो इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं. वो इतनी काबिलियत रखते हैं कि किसी भी किरदार को अपनी एक्टिंग से जीवंत कर सकते हैं.
रणबीर पर जताया भरोसा
गुरमीत ने कहा- जब मैंने रामायण पर काम किया, तब मेरी उम्र सिर्फ 23 साल थी. इस शो को रामानंद सागर ने प्रोड्यूस किया था, जिन्होंने अरुण गोविल सर को लेकर आइकॉनिक रामायण भी बनाई थी. उससे पहले, मैं दर्शकों के लिए बिल्कुल अनजान था और कभी स्क्रीन पर नहीं दिखा था. रामानंद सागर बिल्कुल इसी बात में विश्वास करते थे- किसी दिव्य व्यक्तित्व का फिल्माते समय, एक्टर की कोई भी पब्लिक इमेज या बैकग्राउंड अवेलेबल नहीं होने चाहिए, जिससे दर्शक उस कैरेक्टर के साथ भक्तिपूर्ण तरीके से जुड़ सकें.
गुरमीत आगे बोले- रणबीर एक बेहतरीन एक्टर हैं, जो हर किरदार को जीवंत कर देने की क्षमता रखते हैं. ऑडियन्स को मैं राम के तौर पर अच्छा लगा क्योंकि उन्हें मुझमें राम की झलक नजर आई. मुझे पूरा विश्वास है कि रणबीर भी इस किरदार के साथ न्याय कर सकेंगे.
गुरमीत ने घटाया 10 किलो
इसी के साथ गुरमीत ने अपनी सीरीज 'ये काली काली रातें' को लेकर भी बात की. गुरमीत ने बताया कि इसके लिए उन्होंने 10 किलो वजन कम किया है. लंबे बालों को काटना पड़ा, कई एक्टिंग वर्कशॉप लिए और एक स्ट्रिक्ट डायट फॉलो किया, तब कहीं जाकर वो गुरू के किरदार में ढल पाए. गुरमीत ने कहा कि इसे निभाना उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था.
दो पार्ट्स में रिलीज होगी रामायण
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी भी होंगी, जो सीता का किरदार निभाती दिखेंगी. वहीं यश रावण के रोल में होंगे. इसी के साथ अटकलें हैं कि सनी देओल हनुमान तो रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाते दिखेंगे. लारा दत्ता को कैकई के रोल के लिए साइन किया गया है. हाल ही में अनाउंसमेंट हुई थी कि फिल्म को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा. पहला पार्ट 2025 तो दूसरा 2026 में रिलीज होगा.
aajtak.in