जबसे मैग्नम ओपस रामायणम् से रणबीर कपूर और यश की झलक पहली बार सामने आई है, फैंस फिल्म के शानदार VFX और म्यूजिक को लेकर दीवाने हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है, और इसका बजट करीब 1600 करोड़ रुपये है.
अब ये भी पता चला है कि इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर को कितनी फीस मिल रही है, और उनके बाद सीता का रोल निभा रहीं साई पल्लवी को कितनी मोटी रकम दी जा रही है.
हाईएस्ट पेड एक्टर बने रणबीर?
रणबीर कपूर, जो दो भागों में बनने वाली इस रामायणम् फिल्म में श्री राम का रोल कर रहे हैं, फिल्म की कास्ट में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. फिल्म फेयर की रिपोर्ट को माने तो, उन्हें एक पार्ट के लिए 75 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, यानी दोनों पार्ट मिलाकर कुल 150 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है.
वहीं साई पल्लवी, जो सीता का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने भी अपनी फीस मे इजाफा किया था. उन्हें एक पार्ट के लिए 6 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, यानी दोनों पार्ट मिलाकर कुल 12 करोड़ रुपये मिलेंगे.
प्रॉफिट शेयर करेंगे यश
KGF फेम यश फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं, जो नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं. उनकी फीस का खुलासा नहीं हो पाया है. पर माना जा रहा है कि प्रोड्यूसर होने के नाते वो फिल्म की प्रॉफिट शेयरिंग में बड़ा हिस्सा लेंगे. बहुत लोग नहीं जानते, लेकिन नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रामायणम् भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के दोनों हिस्सों को बनाने में भारी इन्वेस्टमेंट की गई है.
सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म
हाल ही में प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के करीबी ने ये कंफर्म किया कि रामायण फ्रैंचाइजी का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है. सूत्र ने बताया, “जहां रामायण पार्ट 1 का बजट 900 करोड़ रुपये है, वहीं दूसरे भाग का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है. दूसरे भाग का बजट कम इसलिए है क्योंकि पहले भाग में ही दुनिया और किरदारों की रचना पर बड़ा निवेश किया गया है. इसलिए दूसरे भाग में ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस ही शूट होने हैं. पहले पार्ट में तैयार हुए किरदार और सेट्स को दूसरे पार्ट में भी इस्तेमाल किया जाएगा.''
सोर्स ने ये भी कहा कि पूरी टीम को अपने निवेश की भरपाई होने और मुनाफा कमाने का पूरा भरोसा है, क्योंकि इस फिल्म का मकसद सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचना है. इसी वजह से फिल्म के विजुअल्स को वर्ल्ड-क्लास बनाने पर जोर दिया जा रहा है.
रामायणम् को 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG, और यश की Monster Mind Creations के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म को IMAX फॉर्मेट में शूट किया जा रहा है और ये पूरी दुनिया में रिलीज होगी. रामायणम् का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा.
aajtak.in