अब सेफ सेक्स पर होगी बात, रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' का पोस्टर रिलीज

रकुल प्रीत सिंह 'छतरीवाली' के जरिये समाज में सेफ सेक्स की कहानी पेश करने जा रही है. फिल्म का पोस्टर आउट हो चुका है. पोस्टर में एक्ट्रेस ह्यूमन बॉडी का चार्ट लिए खड़ी हैं. उम्मीद की जा रही थी कि 'छतरीवाली' थियेटर में रिलीज होगी, लेकिन इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
रकुल प्रीत सिंह रकुल प्रीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

1 दिसबंर को World AIDS Day पर रकुल प्रीत सिंह ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'छतरीवाली' को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की गई है. बड़ी अनाउंसमेंट जानने के लिये एक्साइटेड तो बहुत होंगे? चलिये फिर बिना देरी किए इसका खुलासा भी कर ही देते हैं.

कहां देख सकेंगे 'छतरीवाली'?
रकुल प्रीत सिंह 'छतरीवाली' के जरिये समाज में सेफ सेक्स की कहानी पेश करने जा रही है. फिल्म का पोस्टर आउट हो चुका है. पोस्टर में एक्ट्रेस ह्यूमन बॉडी का चार्ट लिए खड़ी हैं. इसे देखकर तो यही लग रहा है कि उन्हें बायोलॉजी में काफी दिलचस्पी है और वो ये ज्ञान खुद तक सीमित नहीं रखना चाहती हैं. अब हंसते-हंसते कोई ह्यूमन बॉडी के बारे में समझाएगा, तो भला कौन नहीं समझना चाहेगा. खैर...

Advertisement

रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' Zee5 पर रिलीज होगी. हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीड डेट रिवील नहीं हुई है. World AIDS Day  पर फिल्म का पोस्टर आउट कर जनता सेफ सेक्स का मैसेज दिया गया है. पर 'छतरीवाली' ऐसी फिल्म पहली फिल्म नहीं है, जो लोगों को सेफ सेक्स का पाठ पढ़ाएगी. इससे पहले नुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी' की स्टेरी भी ऐसी ही थी. लो बजट में बनी इस फिल्म ने जनता का खूब प्यार मिला था. अब देखना होगा कि 'छतरीवाली' इससे कितनी अलग साबित होने वाली है. 

फिल्म का प्रोड्यूसर कौन है?
सेफ सेक्स ऐसा मुद्दा है, जिस पर बात करने से लोग हिचकते हैं. ये जानने के बावजूद कि इस पर खुल कर बोलना कितना जरूरी है. इसलिये तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने 'छतरीवाली' को डायरेक्ट करने का फैसला किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं. वहीं रकुल प्रीत सिंह फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सुमिल व्यास और सतीश कौशिक जैसे स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा होंगे. 

Advertisement

इससे पहले फर्स्ट लुक में रकुल प्रीत सिंह कॉन्डोम का पैकेट लिए हुए दिखाई दे रही थीं. फिल्म के फर्स्ट लुक को फैंस का बेहतरीन रिसपॉन्स मिला था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर में रिलीज होगी. पर अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है. 

आप फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement