जब राखी सावंत से उनकी मां ने कहा- काश तुम पैदा होते ही मर गई होती, ये थी वजह

एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि उनके चाचा सहित उनका परिवार सोचता है कि वह खराब प्रभाव डालने वाली महिला हैं. कोई उनसे और उनकी मां से बात नहीं करता. इतना ही नहीं राखी को उनके पिता के देहांत के बाद अंतिम संस्कार में भी नहीं बुलाया गया था. 

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • परिवार को नहीं पसंद राखी सावंत
  • जब मां ने कहा मर क्यों नहीं गई

राखी सावंत को उनके बेबाक और मस्तीभरे अंदाज के लिए जाना जाता है. अब राखी ने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के उनके फैसले के चलते उनके परिवार से उनका रिश्ता खराब हो गया है. उन्होंने बताया है कि जब उनके नाम से विवाद जुड़े तो उनकी मां ने उन्हें बद्दुआ दी थी. 

परिवार को नहीं पसंद राखी सावंत

एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि उनके चाचा सहित उनका परिवार सोचा है कि वह खराब प्रभाव डालने वाली महिला हैं. कोई उनसे और उनकी मां से बात नहीं करता. इतना ही नहीं राखी को उनके पिता के देहांत के बाद अंतिम संस्कार में भी नहीं बुलाया गया था. 

Advertisement

राखी ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, 'मेरा परिवार बालिका वधु जैसा था. घर से भागना और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना ही मेरा इकलौता ऑप्शन था. आज मेरे पिता मुझपर गर्व करते. शुक्र है भगवान का कि वह निर्णय लिया क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं उसी की वजह से हूं. मेरा परिवार मुझे आज भी नहीं अपनाता. वह मेरी मां से बात नहीं करते. मेरे चाचा, मेरा पूरा परिवार. वह सोचते हैं कि जैसे मैं भाग गई थी वैसे ही उनकी बेटियां भी भाग जाएंगी.'

राखी बोलीं- ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनती, जैसी हूं वैसा ही सलमान खान ने लिया गोद

जब मां ने कहा मर क्यों नहीं गई

राखी ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उनकी मां भी उनके लाइफस्टाइल से परेशान हो गई थीं. उन्होंने कहा, 'लोग मुझे कहते हैं कि मैं अटेंशन की भूखी हूं. ऐसा नहीं है. मीडिया को मुझसे प्यार है. एक समय ऐसा था जब मेरी मां ने मुझे कहा - ये तुम्हारे विवाद क्या है? काश तुम पैदा होते ही मर गई होती. यह तब हुआ था जब मेरा परिवार मीका सिंह संग मेरे विवाद के बाद मेरी मां के खिलाफ खड़ा हो गया था.'

Advertisement

मां बनना चाहती हैं राखी, एग्स कराए फ्रीज, बोलीं- पति नहीं आए तो फैसला लूंगी

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पिता मेरी मां को मारा करते थे. मैंने उन्हें कहा था कोई मुझे बॉलीवुड में जाकर ताज नहीं पहनाएगा. मुझे स्ट्रगल करने दो, मुझे स्वतंत्रता दे दो. मैं अमिताभ बच्चन या अनिल कपूर की बेटी नहीं हूं. मैंने तो स्कूल की पढ़ाई भी नहीं की है.'

राखी सावंत को बिग बॉस और अपने आइटम नंबर्स के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें नच बलिए और राखी का स्वयंवर वैसे शोज में भी देखा जा चुका है. राखी को पिछले बार बिग बॉस 14 में देखा गया था, जहां उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को फिनाले से पहले छोड़ दिया था. इस रकम से राखी ने अपनी मां के कैंसर का इलाज करवाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement