'खतरों के खिलाड़ी 11' को राखी सावंत ने किया रिजेक्ट, रुबीना दिलैक बनीं वजह?

हाल ही में राखी को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां उनसे पूछा कि उन्होंने खुद को 'खतरों के खिलाड़ी 11' से दूर क्यों रखा है, यह जानते हुए कि 'बिग बॉस 14' के कई कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा हैं? राखी ने इस पर फिर एक बार मजाकिया जवाब देते हुए फैन्स का दिल जीत लिया.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

एक्ट्रेस राखी सावंत अपने चुलबुलेपन और मजाकिया स्टेटमेंट के कारण चर्चा में रहती हैं. दिल खोलकर वह अपनी बात मीडिया के सामने रखती आई हैं. कई बार तो राखी कुछ ऐसा कह जाती हैं कि सुनकर एक बार को आप सोच में पड़ जाएंगे. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में राखी को बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. इनका रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट खूब चर्चा में रहा था. राखी के मजाक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. 

Advertisement

हाल ही में राखी को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां उनसे पूछा कि उन्होंने खुद को 'खतरों के खिलाड़ी 11' से दूर क्यों रखा है, यह जानते हुए कि 'बिग बॉस 14' के कई कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा हैं? राखी ने इस पर फिर एक बार मजाकिया जवाब देते हुए फैन्स का दिल जीत लिया. 

राखी ने दिया यह जवाब
राखी ने कहा, "अरे बाबा, मैं नहीं जाना चाहती. रूबी नहीं है न, क्या पता मेरा फिर से अफेयर हो जाए. आप नहीं जानते अभिनव, रूबी नहीं है न उधर, हां पर एक कबाब में हड्डी है उधर, कौन है तंबोली. निक्की तंबोली की भी आंख अभिनव पर है, मुझे क्या पता नहीं है. पहले से अभिनव काफी चार्मिंग है, डूड है, शानदार है, मजबूत है, अच्छा लड़का है, दिलचस्प बंदा है."

Advertisement

Tauktae की वजह से टूटी राखी सावंत की बालकनी, छत से टपक रहा पानी

रुबीना उठा चुकी हैं राखी के प्यार पर सवाल
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना दिलैक ने अभिनव के पर्ति राखी के प्यार पर ऊंगली उठाई थी. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्हें यह चीजें पसंद नहीं. शो के एक एपिसोड में राखी सावंत को लिप्स्टिक से बॉडी पर अभिनव का नाम लिखे देखा गया था जो दर्शकों को पसंद आया. उन्हें राखी का यह एक्ट काफी एंटरटेनिंग लगा था. रुबीना ने यह सब देखकर राखी पर पानी की बाल्टी डाल दी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement