राजकुमार राव शादी पर पत्रलेखा को देने वाले हैं स्पेशल गिफ्ट, सामने आई डिटेल

बॉलीवुड में जल्द शादियों का जश्न होने वाला है. इसमें सबसे पहला नाम है राजकुमार राव, दूसरा नाम है विक्की कौशल-कटरीना. दोनों की शादी की चर्चा के बीच जश्न से जुड़ी खबरें भी आनी शुरू हो गई हैं.

Advertisement
राजकुमार राव शादी पर पत्रलेखा को देने वाले हैं स्पेशल गिफ्ट, नवंबर में करने जा रहे हैं शादी राजकुमार राव शादी पर पत्रलेखा को देने वाले हैं स्पेशल गिफ्ट, नवंबर में करने जा रहे हैं शादी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • राजकुमार-पत्रलेखा नवंबर में करेंगे शादी
  • जयपुर होगा शादी का वेन्यूू

बॉलीवुड में जल्द शादियों का जश्न होने वाला है. इसमें सबसे पहला नाम है राजकुमार राव, दूसरा नाम है विक्की कौशल-कटरीना. दोनों की शादी की चर्चा के बीच जश्न से जुड़ी खबरें भी आनी शुरू हो गई हैं. शादी की तैयारी के बीच राजकुमार पत्रलेखा को खास तोहफा देने की तैयारी में हैं. 

कई सालों से कर रहे हैं डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक  राजकुमार और पत्रलेखा की शादी इसी हफ्ते (10 से 13 नवंबर के बीच) जयपुर में हो रही है. हालांकि न तो राजकुमार और न ही पत्रलेखा ने इस खबर की पुष्टि की है. राजकुमार राव और पत्रलेखा सालों से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं. हालांकि बाकि बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दोनों ने अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं है. दोनों साथ में कई तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. मीडिया से बात करते वक्त भी कई बार दोनों को एक दूसरे का जिक्र करते हुए देखा गया है.

Advertisement

राजकुमार राव के करीबी दोस्त के मुताबिक राजकुमार पत्रलेखा को रोजोना लव लेटर लिखा करते थे. उसमें से ही कुछ लेटर वह अपने पास रख लिया करते थे. शायद उनमें से रखे हुए लेटर वो पत्रलेखा को देने वाले हैं जो कि काफी रोमांंटिक आइडिया है.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान है खास, ये सेलेब्स कर चुके हैं शाही अंदाज में शादी

पहले नहीं थे शादी के लिए तैयार

बीते साल निर्देशक करण जौहर को राजकुमार ने शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि  मैं अभी भी एक बच्चे की तरह ईमानदार हूं. मैं शादी करने के लिए तैयार नहीं हूं. हम बहुत खुश रिलेशनशिप में हैं और हम इसे लेकर बहुत खुश हैं. हमारे माता-पिता शिकायत नहीं कर रहे हैं इसलिए शादी करने का कोई दबाव नहीं है. और हम दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. अभी हमें नहीं लगता कि यह सही समय है. बता दें कि दोनों एक दूसरे को पिछले 10 साल से डेट कर रहे हैं और अब दोनों शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी की रस्में 10,11,12 नवंबर को जयपुर में करने वाले हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement