Bigg Boss के घर में छोटी बच्ची का भूत, Rajiv Adatia ने बताया डरावना वाकया

बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट राजीव आदातिया ने बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद घर का एक डरावना किस्सा अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है.

Advertisement
Bigg Boss के हाउस में दिखा छोटी बच्ची का भूत, Rajiv Adatia ने शेयर किया किस्सा Bigg Boss के हाउस में दिखा छोटी बच्ची का भूत, Rajiv Adatia ने शेयर किया किस्सा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • बिग बॉस हाउस में छोटी बच्ची का भूत
  • राजीव अदातिया ने बताया बिग बॉस हाउस का किस्सा

राखी सावंत की एंट्री के बाद बिग बॉस में अचानक से भूतों के किस्से पॉप्युलर होते रहे हैं. कभी राखी को भूत नजर आता है, तो कई बार खुद राखी पर जूली नाम का भूत सवार हो जाता है. हालांकि राखी के अलावा भी कई बार कंटेस्टेंट्स ने किसी सुपरनैचुरल पावर के होने का क्लेम किया है. इस बार राजीव ने बिग बॉस के घर में भूत होने की बात कबूली है. 

Advertisement

घर से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राजीव

टीवी शो बिग बॉस में आपने अक्सर कई दिलचस्प किस्से सुने होंगे. अब बिग बॉस 15 के घर का एक और अलग किस्सा सामने आया है. राजीव अदातिया घर में अपनी हरकतों से सभी को एंटरटेन करते नजर रहे हैं. फिलहाल राजीव बिग बॉस से बाहर हैं, घर के बाहर आने के बाद भी राजीव हाउस के किस्से फैंस को बताते रहते हैं. हाल ही में इंस्टा स्टोरी शेयर कर राजीव ने फैंस को डरा दिया है. 

BB: अभिजीत को वड़ापाव की तीखी मिर्च लगती हैं Devoleena, क्यों बोले- इमरान हाशमी वाला कर लें क्या? 

Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस ने शावर लेते हुए शेयर कीं फोटोज, बताए ठंडे पानी से नहाने के फायदे

राजीव ने देखा बिग बॉस हाउस में भूत

Advertisement

बिग बॉस सीजन 15 के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस बात का खुलासा किया है कि घर में एक छोटी बच्ची का भूत है. उन्होंने कहा जब वह बिग बॉस हाउस में थे तब उन्होंने, निशांत, उमर और प्रतीक के साथ रात के वक्त घर में एक छोटी बच्ची का भूत देखा था. राजीव ने कहा उस लड़की का भूत हमें दो बाद दिखा और हम बहुत डर गए थे. राजीव ने बताया कि वही भूत उनके सपने में आया और वह रात भर सो भी नहीं पाए.

शमिता शे्ट्टी को कर रहें सपोर्ट

राजीव जब से से घर से बाहर आए हैं लगातार बिग बॉस हाउस की यादें शेयर करते रहते हैं. खासकर वे अपनी कजिन शमिता शेट्टी को हमेशा सपोर्ट करते देखें जाते हैं. हाल ही में वीकेंड के वार में जब राखी सावंत ने शमिता का मजाक उड़ाया तो वह शमिता के सपोर्ट में सामने आए थे. उनके दर्द को बयां करते हुए उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement