अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज में अब बस कुछ घंटे का वक्त बचा है. जहां अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है, वहीं फिल्म बिजनेस और अजय के फैन्स की नजरें इस बात पर लगी हुई हैं कि‘रेड 2’ का बिजनेस कैसा रहेगा.
लॉकडाउन के बाद अजय ने ‘शैतान’ जैसी हिट ओरिजिनल फिल्म दी है. उनकी दो फ्रैंचाइजी फिल्में ‘दृश्यम 2’ और ‘सिंघम अगेन’ भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी लेकर आईं. अजय की ओरिजिनल ‘रेड’ (2018) बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आई थी. ऐसे में ‘रेड 2’ के पास एक हिट फ्रैंचाइजी से आने का फायदा पहले से ही मौजूद है. अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि इसे पहली फिल्म के 10 करोड़ ही नहीं, बल्कि 2025 की कई चर्चित फिल्मों से बेहतर ओपनिंग मिलने वाली है.
‘रेड 2’ को मिली बेहतरीन एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अजय की फिल्म के लिए बुधवार दोपहर तक 1.17 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने 3.24 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
‘रेड 2’ की तुलना इस साल रिलीज हुई चर्चित फिल्मों से करें तो पता चलता है कि इसे बहुत दमदार एडवांस बुकिंग मिल रही है. अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ के लिए एडवांस बुकिंग में लगभग 57 हजार टिकट बुक हुए थे और एडवांस ग्रॉस करीब 1.9 करोड़ था. जबकि, सनी देओल की ‘जाट’ का एडवांस ग्रॉस 2.37 करोड़ (1.13 लाख टिकट) था. अजय की फिल्म इन दोनों से काफी आगे है.
‘रेड 2’ की बुकिंग अक्षय की ही फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के लेवल पर है, जिसका एडवांस ग्रॉस 3.78 करोड़ रुपये (1.6 लाख टिकट) था. बुधवार को बुकिंग खत्म होने तक ‘रेड 2’ इससे काफी आगे पहुंची नजर आएगी.
इतना होगा ‘रेड 2’ का ओपनिंग कलेक्शन
‘केसरी 2’ ने ओपनिंग पर 7.8 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था और ‘जाट’ ने 9.62 करोड़. ‘जाट’ की कमाई में बड़ा रोल मास सेंटर्स का भी था जहां सनी देओल की फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. एडवांस बुकिंग में इन दोनों से आगे चल रही ‘रेड 2’ का ओपनिंग कलेक्शन 12-13 करोड़ के बीच रहने का पूरा चांस है.
रात तक अगर अजय की फिल्म के लिए बुकिंग उम्मीद से ज्यादा होती है और सुबह के शोज से वर्डऑफ माउथ पॉजिटिव रहता है, तो ‘रेड 2’ 15 करोड़ के करीब भी पहुंच सकती है. लॉकडाउन के बाद आईं अजय की फिल्मों ‘शैतान’ और ‘दृश्यम 2’ ने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. ‘रेड 2’ को लेबर डे के दिन कुछ जगहों पर होने वाली छुट्टी का फायदा तो मिलेगा ही. अगर क्रिटिक्स से तारीफ और जनता से पॉजिटिव वर्डऑफ माउथ भी मिला तो ‘रेड 2’ बड़े आराम से 15 करोड़ से भी ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.
aajtak.in