शादी के 12 साल बाद मां बनीं राधिका आप्टे, प्रेग्नेंसी में दर्द से हुआ बुरा हाल, बोलीं- कोई इस बारे में...

अपने नए इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने अपनी बदलती बॉडी, मुश्किल प्रेग्नेंसी और जिंदगी में हुए बदलाव के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने मैटर्निटी फोटोशूट भी शेयर किया. अपनी डिलीवरी से एक हफ्ते पहले राधिका ने ये फोटोशूट करवाया था, जिसमें उनके नेकेड बेबी बंप को देखा जा सकता है.

Advertisement
राधिका आप्टे राधिका आप्टे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

राधिका आप्टे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. राधिका को अपनी फिल्मों के लिए फैंस का खूब प्यार मिलता है. हालांकि उन्होंने हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को पर्दे के पीछे ही रखा है. एक्ट्रेस ने साल 2012 में इंटीमेट सेरेमनी में म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचाई थी. शादी के 12 साल बाद मई 2024 में उन्होंने पति की फोटो पहली बार इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तो वहीं अक्टूबर में उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सभी को चौंका दिया था.

Advertisement

राधिका आप्टे ने झेली दिक्कतें

अब वोग मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने अपनी बदलती बॉडी, मुश्किल प्रेग्नेंसी और जिंदगी में हुए बदलाव के बारे में बात की है. साथ ही मैगजीन के साथ मैटर्निटी फोटोशूट भी किया. अपनी डिलीवरी से एक हफ्ते पहले राधिका ने ये फोटोशूट करवाया था, जिसमें उनके नेकेड बेबी बंप को देखा जा सकता है. राधिका आप्टे का वजन इन तस्वीरों में बढ़ा हुआ है. इसे लेकर राधिका ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दिनों में वो जैसी दिख रही थीं इससे समझौता करने में उन्हें काफी वक्त लगा था.

राधिका आप्टे ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी एक्सीडेंट नहीं थी, लेकिन फिर भी इससे उन्हें शॉक लगा था. अपने शरीर में होते बदलाव पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने अपने बच्चे को जन्म देने से एक हफ्ते पहले ये फोटोशूट किया था. सच ये है कि उस वक्त जैसी मैं दिख रही थी उसके साथ मैंने स्ट्रगल किया था. मैंने कभी खुद को इतने बढ़े वजन के साथ नहीं देखा था. मेरी बॉडी सूजी हुई थी, मेरे पेल्विस में तेज दर्द उठा करता था और न सोने की वजह से मेरे नजरिए पर असर पड़ रहा था. अब मदरहुड में एंट्री किए मुझे दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं और मेरा शरीर एकदम अलग दिख रहा है.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अब नए चैलेंज और डिस्कवरी है और एक नया नजरिया बन गया है. मैं इन तस्वीरों को ज्यादा दयालु नजरों से देख रही हूं और खुद पर इतना कठोर होने के लिए बुरा महसूस कर रही हूं. अब मुझे इन बदलावों में खूबसूरती नजर आ रही है और मुझे पता है कि मैं इन तस्वीरों को हमेशा संजोकर रखूंगी.'

प्रेग्नेंसी की मुश्किलों के बारे में बात करते हुए राधिका आप्टे ने कहा, 'मैं जितनी महिलाओं को जानती हूं उनमें से ज्यादातर की प्रेग्नेंसी मुश्किल रही है. सच कहूं तो ये पीरियड्स और मेनोपाउज जैसा है- वो हार्मोन कोई मजाक नहीं हैं. लेकिन जहां एक तरफ हम खुलकर बात करते हैं कि पीरियड्स और मेनोपाउज कितना खराब होता है, वहीं प्रेग्नेंसी को ग्लो ट्रीटमेंट मिलता है. हां, बच्चे को जन्म देना अच्छा होता है, लेकिन कोई भी इसमें होने वाली मुश्किल चीजों पर बात नहीं करता और मुझे ये बात बकवास लगती है.'

12 साल बाद मां बनीं राधिका

राधिका आप्टे ने 2012 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचाई थी. कम ही लोगों को पता है कि एक्ट्रेस शादीशुदा हैं. राधिका के पति बेनेडिक्ट लंदन में रहते हैं. एक्ट्रेस की मुलाकात बेनेडिक्ट से तब हुई थी जब वो एक्टिंग से ब्रेक लेकर कंटेम्पररी डांस सीखने लंदन गई थीं. दोनों कुछ वक्त लिव-इन में भी रहे. अक्टूबर 2024 में ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट फिल्म फेस्टिवल 2024 में राधिका आप्टे ने अपनी प्रेग्नेंसी से पर्दा उठाया था. अपनी फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' के प्रीमियर पर एक्ट्रेस को पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया. 13 दिसंबर को राधिका आप्टे ने अपने बच्चे संग पहली फोटो शेयर कर ऐलान किया था कि वो एक हफ्ते पहले मां बन चुकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement