सलमान की फिल्म राधे का एक और गाना 'दिल दे दिया रिलीज के साथ ही फैंस को पसंद आ गया है. फैंस का रिएक्शन देख इस गाने की सिंगर पायल देव काफी खुश हैं. ऐसे में सिंगर पायल देव ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि कैसे मिला सलमान की फिल्म राधे में उन्हें ये गाना. साथ ही सिंगर ने अपने फैंस को दिल से शुक्रिया भी कहा.
फैंस के रिएक्शन खुश हैं पायल
पायल देव रेस 3, दबंग 3 और अब राधे जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. उन्होंने अपने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ''फिल्म राधे के दूसरे गाने को रिलीज कर दिया गया है और मैं ये कहूंगी कि किसी भी सिंगर के लिए उसका गाना रिलीज होना फिल्म रिलीज होने जैसा है. मैं कुछ वैसा ही महसूस कर रही हूं. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं, मेरे गाने 'दिल दे दिया' को पसंद कर रहे है.''
पायल ने आगे कहा, ''हिमेश रेशमिया जी का म्यूजिक है. सलमान खान पर फिल्माया गया है ये गाना. हिमेश जी ने बहुत अच्छे हैं. उन्होंने सलमान खान के टेस्ट को समझते हुए इस गाने को मुझसे गवाया है. गाना लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. सलमान और जैक्लीन दोनों ने ही बहुत खूबसूरती से इस गाने में परफॉर्म किया है, जिसकी वजह से मेरे गाने 'दिल दे दिया' में चार चांद लग गए. मैं तो बस ये कहूंगी जितना मैंने सोचा नहीं था मुझे उससे ज्यादा मिल गया है.''
कैसे मिला पायल को राधे के लिए गाने का मौका?
पायल ने सलमान की फिल्मों में गाना गाने को लेकर कहा, ''मैं आपने आप को लकी समझती हूं कि मैं उन लोगो में से हूं, जिन्हें सलमान खान जानते हैं. जब मैं पहली बार सलमान खान से मिली थी, तो उन्होंने मुझे कहा था कि तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है. तुम जल्द ही मेरी फिल्म में गाओगी. फिर उसके बाद सलमान का मुझे कॉल आया. ये कॉल उनकी फिल्म रेस 3 के लिए था, जिसके लिए मैंने 'सांसे हुई धुआं धुआं रिकॉर्ड किया. फिर दबंग के लिए फिर कॉल आया तो मैंने 'यूं करके' गाना रिकॉर्ड किया.
फिर उनकी एक और फिल्म के लिए भी मैंने गाना गाया है. लेकिन राधे का ये गाना मेरे लिए सबसे स्पेशल है और ये गाना मेरे पास कैसे आया मैं आपको बताती हूं. ये गाना हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है तो उन्होंने मुझे बुलाया और बोला ये गाना रिकॉर्ड करना है, जो सलमान खान पहले खुद सुनेंगे. उनकी फिल्म राधे के लिए हैं. मैं ये सुन कर बहुत खुश हो गई.
Seeti Maar Song: सलमान ने दिशा को उठाकर किया डांस, किसने दिया इस डांस मूव का आइडिया?
जब गाना रिकॉर्ड होकर सलमान को सुनाया गाया तो उन्हे बहुत पसंद आया. जब मेरी खुद सलमान से बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि तुम्हारी आवाज इस गाने में बहुत अच्छी लगी. ये मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट था. इस गाने की पैकजिंग बहुत अच्छी है. हिमेश और सलमान की इस जोड़ी का कमाल आपको इस गाने में नजर आएगा, क्योंकि सलमान के मूव्स और गाने का मूड एक दूसरे को बहुत सूट कर रहा है.''
अनुराग गुप्ता