रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर आर माधवन ने अपनी पहली मूवी से ही दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली थी. उनकी क्यूट स्माइल ने कई लोगों को अपना फैन बना दिया था. एक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती में भी नजर आए थे. फिल्म में आर माधवन सैफ अली खान की बहन एक्ट्रेस सोहा अली खान के अपोजिट कास्ट किए गए थे. माधवन और सोहा के बीच किस सीन भी शूट किया गया था, जिसे लेकर माधवन हिचकिचा रहे थे.
एक इंटरव्यू में आर माधवन ने इस सीन के पीछे अपने मजेदार एक्सपीरिंस को साझा किया है. उन्होंने बताया 'उस वक्त मैं सिर्फ सैफ को मुझे मारते हुए कल्पना कर रहा था. पर मुझे अपने आपको एक आदर्श बॉयफ्रेंड साबित करना था. ये उसका (सोहा का) भी फर्स्ट ऑन स्क्रीन किस था.' बता दें रंग दे बसंती के इस सीन में माधवन पहले सोहा को प्रपोज करते हैं और फिर वे उन्हें किस करते हैं.
Bigg Boss OTT: मलाइका-करीना के साथ BB के घर में क्यों रहना चाहते हैं करण जौहर?
सैफ के साथ इस फिल्म में काम कर चुके हैं माधवन
माधवन इस फिल्म से पहले रहना है तेरे दिल में फिल्म में दीया मिर्जा और सैफ अली खान के साथ काम कर चुके हैं. जहां दीया उनकी लव इंटरेस्ट थीं, वहीं सैफ के साथ माधवन की दुश्मनी दिखाई गई थी. फिल्म में दोनों एक दूसरे के साथ दो-चार हाथ करते नजर आ चुके हैं. ऐसे में रंग दे बसंती में सोहा के साथ रोमांटिक सीन करते वक्त सैफ से डरना माधवन के लिए लाजिमी है.
56 साल के आमिर खान का जबरदस्त वर्कआउट सेशन, बेटी आयरा ने किया रिएक्ट
रंग दे बसंती में माधवन नहीं शाहरुख थे पहले च्वॉइस
माधवन ने इस सीन के अलावा ये भी बताया कि उन्हें फिल्म में करण सिंघानिया का रोल ऑफर किया गया था. यह रोल तमिल एक्टर सिद्धार्थ ने निभाया था. जबकि माधवन के रोल के लिए राकेश की पहली च्वॉइस शाहरुख खान थे. पर डेट्स नहीं होने की वजह से शाहरुख इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ नहीं सके.
aajtak.in