शाहरुख खान इस साल फिल्म पठान से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुके हैं. अब किंग खान दूसरे धमाके की तैयारी में हैं. उनकी मचअवेटेड मूवी जवान भी 2023 में आएगी. ये पैन इंडिया मूवी है जिसके डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक साउथ से हैं. शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपथी के बाद जवान में एक और सुपरस्टार की एंट्री होने वाली है.
शाहरुख संग दिखेंगे अल्लू अर्जुन?
सुनने में आया है जवान से पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. अब ये न्यूज कितनी सही है इसे लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल तो सामने नहीं आई है. पर फिल्मी फैंस के बीच हलचल जरूर मची हुई है. एक ही फिल्म में इतने बड़े स्टार्स को साथ देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. खबरें हैं, अल्लू अर्जुन को जवान मूवी में एक रोल ऑफर हुआ है. अगर एक्टर ये रोल करने के लिए मानते हैं तो ये उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा.
जवान से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे अल्लू?
फिल्म पुष्पा से अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. बॉलीवुड में भी एक्टर की डिमांड बढ़ गई है. जवान में अल्लू को कैमियो रोल ऑफर हुआ है. ये रोल छोटा जरूर है मगर कहानी का अहम हिस्सा होगा. डायरेक्टर एटली इस उम्मीद में हैं कि अल्लू अर्जुन इस रोल को करने के लिए मान जाएं. अभी तक साउथ एक्टर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है. उम्मीद है बहुत जल्द अल्लू अर्जुन अपने फैसले का खुलासा करेंगे. तब तक के लिए फैंस फिंगर्स क्रॉस्ड किए हुए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर पठान का गदर
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस खास पार्ट की कास्टिंग डायरेक्टर एटली के लिए मुश्किल हो रही है. उन्हें रोल के लिए A-लिस्ट स्टार चाहिए, जो इससे पहले कभी शाहरुख खान संग स्क्रीन पर न दिखा हो. कुछ ही दिनों में अल्लू अपना फैसला डायरेक्टर को बता देंगे. फिल्म जवान को साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली बना रहे हैं. इस मूवी में किंग खान पहली बार नयनतारा, विजय सेतुपथी संग स्क्रीन शेयर करेंगे. 2023 में ये किंग खान की दूसरी रिलीज होगी.
किंग खान की पठान तो ब्लॉकबस्टर हो गई है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बहुत जल्द ये फिल्म 1000 करोड़ में शामिल होगी और इसी के साथ सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी. देखना होगा पठान के बाद किंग खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है.
aajtak.in