Pathaan Trailer Released:'आ गया पठान...खत्म हुआ वनवास', टेरर अटैक से देश को बचाने निकले शाहरुख खान

पठान के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और लीजिए ये इंतजार खत्म हो गया है. पठान की रिलीज से 15 दिन पहले शाहरुख और दीपिका की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फैंस संग शेयर कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहरुख का दमदार अवतार देख किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. आपकी हुईं क्या?

Advertisement
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

Pathaan Trailer Released: '...आ गया पठान और खत्म हुआ इंताजर!' शाहरुख खान ने आखिरकार अपने फैंस को ट्रीट दे ही दी. पठान का बेसब्री से इंतजार करने वालों का तो दिन बन गया है, क्योंकि 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाहरुख खान का फुल ऑन एक्शन अवतार दिल थामकर देखिएगा, क्योंकि उन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं. 

Advertisement

ट्रेलर में क्या है खास?

पठान के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. पठान की रिलीज से 15 दिन पहले शाहरुख और दीपिका की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फैंस संग शेयर कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहरुख का दमदार अवतार देखने लायक है. पावर पैक्ड एक्शन मोड में शाहरुख को देखकर फैंस किंग खान से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

देश को बचाएगा पठान!

पठान में शाहरुख खान एक सोल्जर बने हैं. वे आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे. जॉन अब्राहम भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं. लेकिन किंग खान उनके इन इरादों को पूरा नहीं होने देंगे. अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है. ट्रेलर फुल एक्शन से भरपूर है. शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम के बीच की खूंखार जंग कुछ ही सेंकेड्स में आप में जोश भर देती है और शाहरुख का डायलॉग- पठान तो आएगा...साथ में पटाखे भी लाएगा...बस शाहरुख के इतना कहने पर ही आप उन्हें दिल दे बैठेंगे. 

Advertisement

'पठान' के ट्रेलर में शाहरुख को दमदार एक्शन अवतार में देखने के बाद फैन्स के लिए फिल्म का इंतजार करना ही भारी हो गया है. शाहरुख के किलर एक्शन के साथ उनके लुक्स, फिजिक्स और दीपिका संग रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया है. ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि शाहरुख नए साल में बड़ा धमाका करने वाले हैं. 

 

बेशर्म रंग पर हुआ विवाद

पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखाई देने वाली हैं. जॉन अब्राहम भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. हालांकि, पठान को रिलीज से पहले विवादों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही कुछ धार्मिक संगठन के लोगों ने इसपर नाराजगी जताई. 

दरअसल, बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण का केसरी रंग की बिकिनी पहनना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. उनका कहना है कि बेशर्म रंग गाने पर केसरी रंग की बिकिनी पहनकर भगवा रंग का अपमान किया गया है. कई लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. विवादों के बाद ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि पठान में कुछ बदलाव किए गए हैं. हालांकि, विवादों के बीच शाहरुख को उनके फैंस का बेशुमार सपोर्ट और प्यार मिल रहा है. 

Advertisement

4 साल बाद फिर 'चलेगा' पठान का जादू?

शाहरुख खान पठान फिल्म से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म के पावरफुल ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंड डबल कर दी है. अब देखते हैं कि रिलीज के बाद पठान को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement