Pathaan Box Office Collection Day 7: फायर है 'पठान', 7वें दिन भी तगड़ी कमाई, 400 करोड़ क्लब में एंट्री पक्की

पठान ने मंगलवार को भी डबल डिजिट में कलेक्शन किया. मूवी ने सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रूल करते हुए 21 करोड़ का बिजनेस किया. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पठान की 7 दिनों की भारत में कुल कमाई 328.25 करोड़ हो गई है. पठान 300 करोड़ क्लब में सबसे तेजी से एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मूवी ने 7 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है. पठान हर दिन के कलेक्शन के साथ पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने पहले मंगलवार यानी 7वें दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया. पठान का इंडिया कलेक्शन 350 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement

7वें दिन भी पठान की ताबड़तोड़ कमाई
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पठान ने मंगलवार को भी डबल डिजिट में कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई सोमवार से थोड़ी कम देखी गई. सोमवार को पठान का इंडिया कलेक्शन 26.5 करोड़ था. जिसमें से 25.5 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन से थी. मूवी ने सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रूल करते हुए 21 करोड़ का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया. पठान की 7 दिनों की भारत में कुल कमाई 328.25 करोड़ बताई जा रही है. पठान का बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह डंका बज रहा है उसे देखते हुए अंदाजा है मूवी आसानी से 400 करोड़ के पार बिजनेस कर लेगी. 

#Pathaan early estimates for Day 7 All-India Nett is ₹ 21 Crs..

— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 1, 2023

पठान ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
पठान के नाम अभी तक कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं. मूवी KGF 2 को धूल चटाते हुए इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पठान ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं पठान 300 करोड़ क्लब में सबसे तेजी से एंट्री करने वाली फिल्म भी बन गई है. मास सर्किटस और नेशनल चेन्स में पठान सुपर कमाई कर रही है. पठान के साथ शाहरुख खान भी बॉक्स ऑफिस के सरताज बन गए हैं. 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धमाकेदारी पारी किंग खान ही खेल सकते थे. पूरा देश इस वक्त पठान के रंग में रंग चुका है. हर ओर बस पठान ही गूंज रहा है. 

Advertisement

पठान की इस सुपर सक्सेस से शाहरुख खान और पठान की पूरी टीम बेहद खुश है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. पठान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी गूंज रही है. इंटरनेशनल मार्केट में पठान वीक डेज में भी शानदार होल्ड बनाए हुए है. शाहरुख खान स्टारर पठान की ताबड़तोड़ कमाई को रिपब्लिक डे हॉलिडे और 5 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला है. देखना होगा किंग खान की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कमाई का सिलसिला कहां जाकर रुकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement