'दम घुटता है, मुक्ति चाहिए', हेरा फेरी फ्रेंचाइजी से तंग आ गए थे परेश, कही थी ये बात

एक इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी' और अपने किरदार बाबू राव के फेम को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके काम की तारीफ तो होती है, लेकिन वो उनके लिए गले का फंदा है.

Advertisement
परेश रावल, अक्षय कुमार, हेरा फेरी परेश रावल, अक्षय कुमार, हेरा फेरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद से एक्टर परेश रावल सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार, एक्टर सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ-साथ फैंस के लिए भी ये शॉकिंग बात थी. अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. तो वहीं पैसों को परेश के फिल्म छोड़ने का कारण बताया जा रहा है. इस बीच परेश रावल की एक पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Advertisement

ये वीडियो परेश के लल्लनटॉप संग इंटरव्यू की है. इसमें एक्टर ने फिल्म 'हेरा फेरी' और अपने किरदार बाबू राव के फेम को लेकर बात की थी. परेश रावल ने कहा था कि उनके काम की तारीफ तो होती है, लेकिन वो उनके लिए गले का फंदा है. साथ ही परेश ने बताया था कि उन्होंने अलग-अलग डायरेक्टर के पास जाकर उनसे दरख्वास्त की थी कि वो बाबू राव का किरदार लेकर कोई और फिल्म बनाएं और अलग कहानी दर्शकों को परोसे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

बाबू राव-हेरा फेरी से तंग आ गए हैं परेश

एक्टर ने कहा था, 'गले का फंदा है यार वो. आपको एक बात बोलूं, आपको बड़ा ताज्जुब होगा, मैंने किसी को ये बात बताई नहीं है. मैं 2007 में विशाल भारद्वाज जी के पास गया था. 2006 में पार्ट 2 (फिर हेरा फेरी) रिलीज हो गई थी. मैंने कहा था कि विशाल भाई मेरे पास एक फिल्म है. इसकी जो इमेज है न, मुझे इससे छुटकारा चाहिए. सेम गेटअप के अंदर लाग किस्म का रोल, आप दे सकते हैं मुझे. नहीं, अभी क्या हो गया है, जो भी आता है उसके दिमाग में हेरा फेरी है. मैं एक्टर हूं, मुझे फंसना नहीं है दलदल में.'

Advertisement

परेश ने आगे कहा था, 'फिर मैं 2022 में गया आर बाल्की के पास, मैंने कहा कि कुछ करके दो न, कुछ तोड़कर दो, इसी गेटअप में मुझे दूसरा किरदार दो एक. नहीं तो मुझे, ये दम घुटता है. खुशी तो होती है यार. ये बहुत ही बांधने वाली चीज है, इससे मुक्ति चाहिए, लिबरेशन चाहिए. नहीं तो बहुत गंदा है ये. पता है क्या होता है, जब आप सीक्वल पर सीक्वल करते हो, तो आप वही चीज दोबारा दिखाते हो. मुन्ना भाई की तरह नहीं. कुछ तो अलग करो. 500 करोड़ गुडविल वाला किरदार है यार, इसको लेकर उड़ान तो भरो आप. लेकिन किसको करना नहीं है. आपको लगता है कि मैं नहीं करूंगा न तो ये प्रोजेक्ट अटक जाएगा. लेकिन खुशी नहीं है.'

परेश रावल के इस वीडियो पर यूजर्स का मिक्स रिएक्शन आ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि परेश रावल जानते हैं कि उनकी मेहनत का खास फल उन्हें नहीं मिलेगा. तो वहीं कुछ का कहना है कि अगर वो इस किरदार के अपनी पहचान बनने से तंग आ गए थे, तो उन्हें फिल्म 'हेरा फेरी 3' को साइन नहीं करना चाहिए था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement