'15-20 मिनट में खत्म हो गया सारा खेल', कैसे हुई शेफाली की मौत, पति पराग ने बताया

27 जून 2025 का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किलों से निकला. शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई सदमे में था. अबतक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि आखिर शेफाली की मौत किस कारणवश हुई. हाल ही में शेफाली के पति पराग त्यागी ने इसपर से पर्दा हटाया.

Advertisement
पराग ने बताया शेफाली की मौत कैसे हुई (Photo: Instagram @shefalijariwala) पराग ने बताया शेफाली की मौत कैसे हुई (Photo: Instagram @shefalijariwala)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

एक्टर पराग त्यागी आज भी पत्नी शेफाली जरीवाला को काफी मिस करते हैं. 27 जून को शेफाली ने अंतिम सांस ली. कम उम्र में ही वो दुनिया को अलविदा कह गईं. पहली बार पराग ने शेफाली संग बिताए आखिरी मोमेंट्स साझा किए. यूट्यूब चैनल पर पराग ने बताया कि सीपीआर के दौरान शेफाली ने दो बार सांस ली थी. पर वो बच नहीं पाईं. अस्पताल जब लेकर गए तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

पराग को याद आईं शेफाली
पराग ने बताया कि जिस दिन शेफाली का निधन हुआ, उस दिन सुबह से ही उन्हें काफी अजीब महसूस हो रहा था. उन्हें लग रहा था कि कुछ तो गलत या खराब होने वाला है. फाइनल मोमेंट्स को याद कर पराग ने कहा- आखिरी दिन भी शेफाली के बर्ताव में कोई चेंज नहीं था. पर मुझे अहसास हो रहा था कि कुछ तो बुरा होने वाला है. 

उस रात जब हमने प्रार्थना खत्म की तो हमारी हाउस हेल्प काफी थकान महसूस कर रही थी. उसने मुझे कहा कि आप सिम्बा को घुमाकर ले आओ. 3 मिनट बाद मुझे कम्पाउंडर से कॉल आई कि शेफाली के साथ कुछ हुआ हैय उसने मुझे कहा कि शेफाली को सांस नहीं आ रही है वो बेहोश पड़ी हैं. मैं ऊपर भागा और उसका बीपी चेक किया. बीपी ठीक था. मैंने उसको सीपीआर दिया, पानी दिया, हल्की सी उसमें सांस आई. मैंने उसकी पल्स चेक की और रेटिना चेक किया और हम उसको लेकर डॉक्टर के पास भागे. 

Advertisement

उसकी पल्स चल रही थी पर उसका रेटिना मूव नहीं कर रहा था. सांस एक या दो बार आई, लेकिन बॉडी पूरी छोड़ चुकी थी. मैंने उठाने की कोशिश की पर नहीं उठा पा रहा था. सीपीआर देकर थोड़ी सी सांसें आईं, आवाज भी आई. लेकिन फिर उन्होंने कहा कार्निया मूव नहीं हो रहा है. 15-20 मिनट में हम डॉक्टर के पास पहुंच गए थे लेकिन वो तब तक अपना शरीर छोड़ चुकी थी. मैं उस मोमेंट को कभी नहीं भूल पाऊंगा. मैं उसके साथ फिर दोबारा नहीं जी पाऊंगा. 

हम नहीं जानते कि कब क्या हो जाए. हम लाइफ में इतना कुछ प्लान करते हैं, क्या कमाना है, क्या अचीव करना है पर आखिर में सबकुछ आपके हाथ से बस चला जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement