फिल्म 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया को रिप्लेस करेंगे पंकज त्रिपाठी? बोले- मुझे नहीं लगता...

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से अलग होने का फैसला किया है. अब फैंस फिल्म प्रोड्यूसर्स से परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को लेने की अपील कर रहे हैं. इसे लेकर पंकज त्रिपाठी का रिएक्शन भी आ गया हैं?

Advertisement
एक्टर पंकज त्रिपाठी, परेश रावल और अक्षय कुमार एक्टर पंकज त्रिपाठी, परेश रावल और अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल की सुपरहिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का तीसरा पार्ट इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि परेश रावल (बाबू भैया) है. उन्होंने इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया है. वहीं सोशल मीडिया पर अब फैंस फिल्म प्रोड्यूसर्स से परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को लेने की अपील कर रहे हैं. इसे लेकर पंकज त्रिपाठी का रिएक्शन भी आ गया हैं.

Advertisement

जानिए क्या कहा पंकज त्रिपाठी ने?
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि परेश जैसे व्यक्ति की जगह लेना सवाल से बाहर है. उन्होंने कहा कि 'मैंने पढ़ा और सुना है कि फैंस चाहते हैं कि मैं बाबूराव का रोल प्ले करूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकता हूं. परेश सर एक असाधारण एक्टर हैं और मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं.  मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, मुझे नहीं लगता मैं इस काम के लिए सही व्यक्ति हूं.

बता दें कि पंकज त्रिपाठी 'क्रिमिनल जस्टिस' के अगले सीज़न में वकील माधव मिश्रा का रोल प्ले करेंगे. पंकज ने अपने करियर में 'फुकरे', 'बरेली की बर्फी' और 'स्त्री' जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम कर दर्शकों का मन जीता है. इस समय भले ही फैंस पंकज त्रिपाठी को बाबू राव का रोल करते देखना चाहे लेकिन उनका रोल प्ले करना बड़ा मुश्किल काम है. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने ठोका मुकदमा
गौरतलब है कि 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है. अक्षय ने फिल्म को अचानक छोड़ने और प्रोजेक्ट को खराब करने के लिए परेश पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के कदम को सही बताया. प्रियदर्शन का कहना है कि अक्षय कुमार को ये कदम उठाने का हक है, क्योंकि उनकी मेहनत की कमाई प्रोजेक्ट में लगी हुई है. इतना ही नहीं, अक्षय ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से पिक्चर के राइट्स भी खरीद लिए थे.  

क्या फीस की वजह से पीछे हटे एक्टर?
वहीं बॉलीवुड हंगामा का कहना था कि परेश रावल ने OMG 2 को फीस से नाखुश होकर छोड़ा था. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा था, 'ओह माय गॉड 2 के लिए परेश रावल पहली पसंद थे. यहां तक कि मेकर्स ने उनसे बातचीत भी शुरू कर दी थी. हालांकि एक्टर को लगता है कि उन्हें अपनी मार्केट वैल्यू से बढ़कर पैसे मिलने चाहिए, क्योंकि वो पहले पार्ट में लीड हीरो थे.  और उस फिल्म के सफल होने का बड़ा कारण भी थे. लेकिन मेकर्स को लगा था कि परेश को ज्यादा पैसे से उनका बजट बढ़ जाएगा.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement