प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट सोना में स्पेशल गेस्ट पहुंचे. उनके पति निक जोनस अपने भाई केविन जोनस के साथ लंच करने सोना रेस्टोरेंट पहुंचे. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए निक और केविन की फोटो वायरल हुई है.
पत्नी प्रियंका के रेस्टोरेंट पहुंचे निक जोनस
रेस्टोरेंट के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर दोनों की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन फोटो में निक जोनस क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. रेड प्रिंटेड टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स पहने निक जोनस बेहद हैंडसम लग रहे हैं. निक के भाई केविन ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी है. निक एक तस्वीर में restaurateur मनीष के गोयल और शेफ हरी नायक संग नजर आ रहे हैं.
'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा का ट्रांसफॉर्मेशन देखना रहा दिलचस्प, देखें BTS वीडियो
सोना को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है. प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट में पिछले दिनों विजिट किया था. प्रियंका ने अपना जन्मदिन भी अपने इसी रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया था. प्रियंका चोपड़ा का ये रेस्टोरेंट 3 साल की प्लानिंग के बाद बना है. रेस्टोरेंट के लॉन्च पर प्रियंका ने खास पूजा भी रखवाई थी. रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दिन एक्ट्रेस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाई थीं क्योंकि वे अपने वर्क कमिटमेंट के चलते उस वक्त लंदन में थीं.
Bigg Boss OTT: शो में नहीं दिखेंगे मनस्वी वशिष्ठ? क्वारंटाइन से 2 घंटे पहले रखा गया होल्ड पर!
लंदन में प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग स्पाई सीरीज Citadel की शूटिंग कर रही हैं. इसमें वे रिचर्ड मेडन संग नजर आएंगी. प्रियंका के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. इनमें मैट्रिक्स 4 भी शामिल हैं. वहीं निक जोनस इन दिनों अपने न्यू लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. क्लीन सेव लुक निक जोनस पर खूब जंच रहा है. इस लुक में भी निक पहले जितने ही स्मार्ट और डेशिंग लग रहे हैं.
aajtak.in