पकड़ा गया नेहा का झूठ? '700 लोगों को देख परफॉर्म करने से किया था इनकार', बोले कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर्स

रैपर पेस डी, जो शो की प्लानिंग में शामिल थे, उन्होंने बताया कि मेलबर्न की बीट प्रोडक्शन कंपनी ने नेहा को इनवाइट किया था और सबकुछ आपसी सहमति से तय हुआ था. पेस डी ने शो के मेन ऑर्गनाइजर प्रीत पबला से भी बात की और पूछा कि नेहा क्यों लेट आईं? प्रीत ने उन्हें बताया कि नेहा ने जानबूझकर कई बार देरी की.

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

सिंगिंग सेनसेशन नेहा कक्कड़ पिछले दिनों मेलबर्न में हुए अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थीं. नेहा कॉन्सर्ट में 3 घंटे की देरी से पहुंची थीं, जिस वजह से वहां मौजूद लाइव ऑडियन्स ने खूब बवाल मचाया था. सोशल मीडिया पर भी नेहा की जमकर किरकिरी हुई थी. वजह बताते हुए नेहा ने इवेंट मैनेजर्स पर मिस-मैनेजमेंट का आरोप लगाया था. नेहा का कहना था कि उन्हें वादे के मुताबिक होटल-गाड़ी जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई थी. 

Advertisement

अब इवेंट प्लानर विक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि असल वजह कुछ और ही थी और नेहा झूठ बोल रही थीं. विक्रम जिन्होंने रैपर पेस डी के साथ मिलकर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न शो प्लान किया था, उन्होंने बताया कि नेहा को वहां परफॉर्म करने में परेशानी हो रही थी क्योंकि भीड़ सिर्फ 700 लोगों की थी, जो उन्हें कम लगी.

ऑर्गनाइजर ने खोली पोल!

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में विक्रम ने बताया, 'भीड़ पूरी तरह से तैयार थी, लोग जोश में थे और नेहा का इंतजार कर रहे थे. लेकिन वो 10 बजे स्टेज पर आईं, जबकि शो का टाइम 7:30 बजे तय था, यानी ढाई घंटे की देरी हो गई. इससे लोग बहुत नाराज और गुस्सा हो गए. ऑस्ट्रेलिया में लोग अपने टाइम की बहुत कदर करते हैं. कई लोग फैमिली के साथ खासतौर पर आए थे. कुछ ने तो AUD 300 यानी लगभग 15 से 16 हजार रुपए के टिकट भी खरीदे थे.

Advertisement

रैपर पेस डी, जो शो की प्लानिंग में शामिल थे, उन्होंने बताया कि मेलबर्न की बीट प्रोडक्शन कंपनी ने नेहा को इनवाइट किया था और सबकुछ आपसी सहमति से तय हुआ था. पेस डी ने शो के मेन ऑर्गनाइजर प्रीत पबला से भी बात की और पूछा कि नेहा क्यों लेट आईं? प्रीत ने उन्हें बताया कि नेहा ने जानबूझकर कई बार देरी की.

भीड़ जमा होने का इंतजार कर रही थीं नेहा

पेस डी ने कहा, 'मैंने उनसे सब कुछ पूछा. वो बहुत अच्छे और सच्चे इंसान हैं. तब मुझे पता चला कि नेहा समय पर नहीं आईं और उन्होंने बार-बार देर की. वो बार-बार कहती रहीं कि मैं अभी नहीं जाऊंगी, मैं ये नहीं करूंगी. सिर्फ 700 लोग? जब तक और लोग नहीं आते और जगह भरती नहीं, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी.'

उन्होंने ये भी कहा कि, 'ये बहुत बड़ा शो था, पूरा टेक्निकल सेटअप तैयार था. ओपनिंग एक्टर्स  ने परफॉर्म भी किया. उनका माइक और पूरा सिस्टम तैयार था. तो जो बातें नेहा कह रही हैं, वो सही नहीं लग रही क्योंकि हमने अपनी आंखों से देखा कि सब कुछ पहले से सेट था.'

नेहा ने दी थी सफाई

बता दें, नेहा के स्टेज पर देर से आने पर लोगों ने उनके लिए 'गो बैक' तक के नारे लगाए थे. ये देख सिंगर सभी के सामने रो पड़ी थीं, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. नेहा के बचाव में भाई टोनी कक्कड़ ने ऑर्गनाइजर्स पर इल्जाम लगाए थे. तो वहीं बाद में नेहा ने भी अपने बचाव में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि क्या आपको पता है मैंने मेलबर्न ऑडियन्स के लिए फ्री में पूरा शो किया है. ऑर्गनाइजर्स सारे पैसे लेकर भाग गए थे, मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं मिला था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement