सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से सभी के दिलों में जगह बनाई है. नेहा कक्कड़ का हर गाना आते ही पॉपुलर हो जाता है. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे आए दिन अपने फैंस के लिए अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब नेहा ने अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी साझा की है. आपको बता दें नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और वे इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सिंगर बन गई हैं.
नेहा ने सेलिब्रेशन का शेयर किया वीडियो
12 जुलाई की रात में सिंगर नेहा कक्कड़ को अपने पति रोहनप्रीत सिंह और उनकी स्टाइलिस्ट दोस्त रोशनी और श्रेया से सरप्राइज मिला. नेहा ने केक, गुब्बारों और फूलों के साथ छोटा सा सेलिब्रेशन किया. उन्होंने 60 मिलियन फॉलोअर्स की बड़ी जीत का जश्न पति रोहनप्रीत के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया.
नेहा ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "60 मिलियन प्यार! ♥️ मैं खुश नहीं बेहद खुश हूं.. आप सभी अपने नेहू को जितना प्यार देते हैं उसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है! आप हो तो नेहा कक्कड़ है! थैंक यू.. आप में से हर एक और मेरे सबसे खास लोगों को मेरा प्यार!!!!" नेहा ने रोहनप्रीत को भी हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे लिखा, "धन्यवाद @rohanpreetsingh हमेशा वहां रहने और मेरी सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए जब से आप मेरे जीवन में आए !!🤴🏻♥️ "
उन्होंने अपनी दोस्त को धन्यवाद देते हुए लिखा, "इसके अलावा .. मुझे इन दो जानेमनों को भी धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उन्होंने कल मुझे सरप्राइज देने के लिए बेहद मेहनत की. भगवान आप दोनों @ roshni0819 और @shrxya_goxl को आशीर्वाद दें. इसी के साथ सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली इंडियन सिंगर होने के अपने नए टैग को गर्व से दिखाते हुए, नेहा ने लिखा, "मैं #NehaKakkar गर्व से कह सकती हूं कि मैं #TheMostFollowedIndianMusician हूं."
शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
इंडियन आइडल 12 में जज के तौर पर नजर आने वाली नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह प्रशंसकों को अपना हर अपडेट शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें हाल ही में 6 जून को सिंगर ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
aajtak.in