नीलम कोठारी के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

नीलम ने पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'प्यारे डैड, आप मेरे मार्गदर्शक थे, मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे और मेरे दोस्त थे. आपको बहुत मिस करेंगे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. आपकी आत्मा को शांत‍ी मिले. Amen'

Advertisement
नीलम कोठरी अपने पिता के साथ नीलम कोठरी अपने पिता के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • नीलम कोठारी के पिता का निधन
  • शेयर किया इमोशनल पोस्ट
  • जूही-फराह ने जताया शोक

हम साथ-साथ हैं फेम एक्ट्रेस नीलम कोठारी के पिता श‍िश‍िर कोठारी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है. इसी के साथ नीलम ने अपने पिता के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. 

नीलम ने पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'प्यारे डैड, आप मेरे मार्गदर्शक थे, मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे और मेरे दोस्त थे. आपको बहुत मिस करेंगे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. आपकी आत्मा को शांत‍ी मिले. Amen'

Advertisement

जूही समेत सेलेब्स ने जताया शोक 

नीलम के इस पोस्ट पर जूही चावला, सोफी चौधरी, सुजैन खान, संजय कपूर, महीप कपूर समेत कई सेल‍िब्रिटीज ने सांत्वना जताई है. जूही ने लिखा- 'तुम्हें और तुम्हारे पर‍िवार को मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांती मिले.' फराह खान अली ने लिखा- 'उन्हें मिस करेंगे. वे बहुत दयालु इंसान थे और उनके साथ मेरी कई प्यारी यादें हैं.' सेलेब्स के अलावा सोशल मीड‍िया यूजर्स ने भी नीलम कोठारी के पिता के निधन पर शोक जताया है.

Children day Special : चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बनाई पहचान, आज काम के लिए कर रहे स्ट्रगल

इन फिल्मों में किया काम 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी नीलम कोठारी ने 1984 में फिल्म जवानी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे लव 86, सिंदूर, खुदगर्ज, हत्या, फर्ज की जंग, ताकतवर, दो कैदी, आग ही आग, पाप की दुनिया, खतरों के ख‍िलाड़ी, बिल्लू बादशाह, घर का चिराग, मिट्टी और सोना जैसी फिल्मों में नजर आईं. उन्हें हम साथ साथ हैं फिल्म में सपोर्ट‍िंग रोल में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्ट‍िंग को सराहा गया था. कई सालों के ब्रेक के बाद उन्हें पिछली बार Fabulous Lives of Bollywood Wives में देखा गया था.  

Advertisement

जब Aishwarya Rai ने आराध्या संग की Twining, मैचिंग कपड़ों में छाई मां-बेटी की PHOTOS

पिता थे जूलरी इंडस्ट्री के बड़े बिजनेसमैन 

कुछ साल फिल्में करने के बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया था. अब वे जूलरी बिजनेस में काफी सक्रिय हैं. उनके पिता श‍िश‍िर कोठारी जूलरी इंडस्ट्री के जाने-माने बिजनेसमैन थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement