सेलेब्स तक पर चढ़ा मोये-मोये का खुमार, क्या है वायरल ट्रेंड की कहानी?

मोये-मोये का गाना गाने वाले सबसे पहले तो ये जानिए कि ये ट्रेंड सर्बियाई गाने मोरे- मोरे के बाद वायरल हुआ है. असली गाने का टाइटल डेज़नम है. वायरल सॉन्ग को सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने अपनी आवाज दी है. 8 महीने पहले रिलीज हुए गाने को यूट्यूब पर अब तक 58 मिलियन व्यूज और 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement
तेया डोरा, आयुष्मान खुराना तेया डोरा, आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कभी हम 'रसोड़े में कौन था' पर रील बनाते हैं, तो कभी 'पॉवरी हो रही' जैसे ट्रेंड फॉलो करते दिखते हैं. इन दिनों हर किसी पर 'मोये-मोये' का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. दिल्ली पुलिस, आम जनता और बॉलीवुड सेलेब्स हर कोई 'मोये-मोये' करता घूम रहा है. अब सवाल ये है कि आखिर ये 'मोये-मोये'नाम की बला है क्या और लोगों की जुबान तक ये लाइन पहुंची कैसे. अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो चलिए फिर इसकी कहानी डिटेल में जान लेते हैं. 

Advertisement

क्या है मोये-मोये की कहानी?
'मोये-मोये' का गाना गाने वाले सबसे पहले तो ये जानिए कि ये ट्रेंड सर्बियाई गाने 'मोरे मोरे' के बाद वायरल हुआ है. असली गाने का टाइटल डेज़नम है. वायरल सॉन्ग को सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने अपनी आवाज दी है. 8 महीने पहले रिलीज हुए गाने को यूट्यूब पर अब तक 58 मिलियन व्यूज और 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. अब इंडिया में इसका क्रेज किस तरह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वो साफ देखा जा सकता है.  

क्या है गाने का मतलब 
डेज़नम एक दर्दभरा इमोशनल सॉन्ग है. सर्बियाई में इसका मलतब एक बुरा सपना होता है. सीधे तौर पर समझें, तो मोरे-मोरे का मतलब है कि बुरे सपने आने के बावजूद लाइफ को लेकर उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. गाना बताता है कि अगर आपका सपना अधूरा रह गया है, तो भी जिंदगी को लेकर हार मत मानिए. बुरे सपनों और निराशा पर काबू पाकर हम चीजों को बेहतर बना सकते हैं. आज भले ही पब्लिक गाने पर जमकर मीम बना रही है. पर असल में इस गाने का मतलब काफी गंभीर है. 

Advertisement

यहां देखें ओरिजन गाना-

गाना जिस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उससे इसकी सिंगर काफी खुश हैं. तेया डोरा ने वायरल गाने को लेकर अपनी खुशी जताते हुए कहा- मैं खुश हूं कि फाइनली सर्बियाई गाने को अपनी पहचान मिल रही है. 

तो इतनी सी थी 'मोये-मोये' की कहानी. अब देखते हैं कि 'मोये-मोये' के सोशल मीडिया पर कौन सा नया ट्रेंड वायरल होता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement