शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. साथ ही मीरा इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टार वाइफ में से एक हैं. मीरा राजपूत इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और बढ़िया फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं. अक्सर अपनी जिंदगी की झलक देने वाले मीरा राजपूत, पति शाहिद कपूर अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी फैंस को बताती रहती हैं. अब उन्होंने बताया है कि शाहिद से उन्हें कैसे मैसेज मिलते है.
मीरा ने शेयर की फोटो
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम डीएम के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में शाहिद कपूर के मैसेज का देखा जा सकता है. मैसेज में शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा को एक इंस्टा रील भेजी है और लिखा है कि 'पता लगाओ कि यह क्या चीज है.' वहीं मीरा ने बताया कि शाहिद उनसे स्किनकेयर के बारे में सवाल कर रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, ‘देखो स्किनकेयर में कौन ज्यादा दिलचस्पी रखता है. #realinfluence.’
सुबह उठने के बाद ये तीन चीजें करती हैं मीरा राजपूत, देखें वीडियो
शाहिद की इस आदत को समझ गई हैं मीरा
बता दें कि मीरा राजपूत अक्सर इंस्टाग्राम पर स्किनकेयर, फिटनेस और स्वस्थ बालों को लेकर टिप्स शेयर करती हैं. मीरा ने कई बार फैंस को प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाने के नुस्खे और अन्य चीजें बताई हैं. शाहिद कपूर के बारे में मीरा अक्सर अपने इंस्टा के क्वेश्चन-आंसर में बातें करती हैं. उन्होंने बताया था कि शाहिद मैसेज में बहुत स्पेलिंग मिस्टेक करते हैं, जिसे उन्होंने समझना अब सीख लिया है.
मीरा राजपूत ने शेयर की सनकिस्ड फोटो, शाहिद बोले- बेटे जैन जैसी दिख रही हो
2015 में हुई थी शादी
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के पास एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन है. मीरा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हालांकि अब उन्हें कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी देखा जाने लगा है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.
aajtak.in